Tuesday, April 22, 2025
Homeख़ास खबरेंJ&K मुद्दा UN में उठाने वाले Pakistan को S Jaishankar की नसीहत!...

J&K मुद्दा UN में उठाने वाले Pakistan को S Jaishankar की नसीहत! हिंदुओ के खिलाफ अत्याचार पर सुनाई खरी-खरी; बयान सुन तिलमिला उठेंगे पाकिस्तानी

Date:

Related stories

S Jaishankar: भारतीय सदन में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर का तल्ख अंदाज देखने को मिला है। दरअसल, आज लोकसभा में एस जयशंकर ने प्रश्नकाल के दौरान पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार से जुड़े सवाल का जवाब दिया। इस दौरान S Jaishankar ने पाकिस्तानियों को आईना दिखाते हुए खरी-खरी बात कह दी है। विदेश मंत्री ने हिंदू, सिख, अहमदिया और ईसाई समुदाय के लोगों के खिलाफ Pakistan में होने वाली क्रूरता को गलत करार दिया है। एस जयशंकर का कहना है कि अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले व्यवहार पर हमारी नजर बहुत बारीकी से है। विदेश मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुन पाकिस्तानी तिलमिला उठेंगे। बता दें कि जो पाकिस्तान UN में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा उठाने का दिखावा करता है, वहां अल्पसंख्यकों का जीना दुश्वार है।

J&K मुद्दा UN में उठाने वाले Pakistan को S Jaishankar की नसीहत!

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध और अत्याचार से जुड़े एक सवाल का तल्ख भाव में जवाब दिया है। S Jaishankar ने स्पष्ट किया है कि “हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले व्यवहार पर बहुत बारीकी से नजर रखते हैं। फरवरी 2025 में, हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचार के 10 मामले और सिख समुदाय से संबंधित तीन घटनाएँ हुईं। अहमदिया समुदाय से संबंधित दो मामले और ईसाई समुदाय से संबंधित एक मामला था। हम इन मामलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाते हैं। UNHRC में हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहाँ मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का व्यवस्थित क्षरण राष्ट्र की नीतियां हैं।”

ये कटाक्ष इंगित करता है कि Pakistan को लेकर भारतीय विदेश मंत्री का रुख क्या है। पाकिस्तान की नीतियों पर सवाल खड़ा करने वाले एस जयशंकर के बयान शहबाज शरीफ समेत पाकिस्तान सरकार में शामिल अन्य हुकमरानों व वहां की आवाम को नागवार गुजर सकता है।

अल्पसंख्यक हिंदुओ के खिलाफ क्रूरता पर भारत की खरी-खरी!

भारत का रुख एकदम स्पष्ट है। यूएन हो या यूएनएचआरसी, सब जगह भारतीय प्रतिनिधि पाकिस्तान में अहमदियों, बलूचियों, हिंदुओं, ईसाई व सिखों के खिलाफ होने वाले अत्याचार के खिलाफ खरी-खरी बात रखते हैं। बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने जम्मू-कश्मीर का राग अलाप रहे Pakistan को जमकर लताड़ लगाई थी। भारत की ओर से स्पष्ट किया गया था कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी बंद करे और अंदरखाने अपने मुल्क की स्थिति पर ध्यान दे। भारतीय प्रतिनिधि ने यहां तक कह दिया था कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान को पीओके खाली करना ही होगा। ऐसे में बीते दिनों यूएन में लगी लताड़ के बाद आज S Jaishankar द्वारा लगाई गई क्लास पाकिस्तान के लिए दोहरे झटके के समान है जिससे उभरना आसान नहीं होगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories