Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंSanjauli Mosque Row: Shimla से लेकर Kullu तक प्रदर्शन का असर, सड़कें...

Sanjauli Mosque Row: Shimla से लेकर Kullu तक प्रदर्शन का असर, सड़कें सुनसान और दुकानों पर लटका ताला; देखें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Sanjauli Mosque Row: हिमाचल प्रदेश के संजौली में स्थित मस्जिद में कथित रूप से अवैध निर्माण को हटाने और प्रवासियों की जांच कराने वाली मांग को लेकर प्रदर्शन का दौर बढ़ता नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज हिमाचल के चर्चित शहर शिमला (Shimla) से लेकर कुल्लू (Kullu) तक भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। विरोध प्रदर्शन का असर कुछ इस कदर रहा कि सड़कें सुनसान नजर आईं औ सुन्नी व्यापार मंडल के ‘बंद’ आह्वान के कारण दुकानों पर ताला लटका नजर आया। पुलिस ने मामले की गंभारता को देखते हुए एहतियात के तौर पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जवानों की तैनाती कर दी है। (Sanjauli Mosque Row)

Shimla से लेकर Kullu तक प्रदर्शन

संजौली स्थित मस्जिद में कथित रूप से अवैध निर्माण को लेकरचल रहा विरोध प्रदर्शन शिमला (Shimla) से लेकर कुल्लू (Kullu) तक अपने पांव पसार रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुन्नी व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा ‘बंद’ का आह्वान कर प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और मुख्य मार्ग पर बैरिकेड लगाकर बंद कर लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है। (Sanjauli Mosque Row)

सड़कें सुनसान, दुकानों पर लटका ताला

शिमला से लेकर कुल्लू तक चल रहे विरोध का असर बाजारों पर भी पड़ा है और सड़कें सुनसान नजर आई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से मौके का ताजा वीडियो जारी किया गया है जिसमें सुन्नी व्यापार मंडल के सदस्यों को प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।

शिमला की बात करें तो यहां व्यापारियों के ‘बंद’ आह्वान के कारम दुकानों पर ताला लटका हुआ है और सड़कों से चहल-पहल गायब है।

कुल्लू में भी सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं और दुकानों पर ताला लटका हुआ है। हालाकि कुछ स्थानीय लोगों कौतूहल या अन्य कारणों से सड़क पर चलते-फिरते देखे जा सकते हैं।

कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र मंडी की बात करें तो यहां भी पुलिस बल की तैनाती है और ‘बंद’ आह्वान को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों पर ताला लटका रखा है जिसके परिणामस्वरूप सड़कें खाली नजर आ रही हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories