Home ख़ास खबरें घर उजाड़ने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को महिला अफसर ने दिया मुंहतोड़ जवाब;...

घर उजाड़ने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को महिला अफसर ने दिया मुंहतोड़ जवाब; जानें कौन है Sofiya Qureshi जिन्होंने Operation Sindoor के बाद पाक की खोली पोल

Sofiya Qureshi: भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का नमूना पूरी दुनिया में दिखा दिया है कि भारत घर में घुसकर मार सकता है।

0
Sofiya Qureshi
Sofiya Qureshi - फाइल फोटो

Sofiya Qureshi: भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी ताकत पूरी दुनिया को दिखा दी है। मालूम हो कि 6-7 मई की आधी रात को भारत ने पीओके यानि (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। वहीं कई मीडिया रिपोर्टस यह दावा कर रही है कि इस एयरस्ट्राइक में करीब 90 से 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसी बीच एक नाम की काफी चर्चा हो रही है, वह है Sofiya Qureshi, जिन्होंने Operation Sindoor की जानकारी दी। चलिए आपको बताते है कि कौन है सोफिया कुरैशी जिनकी पूरी दुनिया में हो रही है चर्चा।

Operation Sindoor के तहत लेफ्टिनेट कर्नल Sofiya Qureshi ने दी जानकारी

गौरतलब है कि Operation Sindoor पूरा होने के बाद आज भारतीय सेना ने देशवासियों को इसकी जानकारी दी, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे खास बात यह थी कि इस एयरस्ट्राइक की जानकारी दो भारतीय सेना की महिलाओं ने दी है, जिसमे से एक नाम है Sofiya Qureshi, जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना में सोफिया कुरैशी लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर कार्यरत है। मीडिया को जानकारी देते वक्त लेफ्टिनेंट कर्नल ने उन सभी 9 ठिकानों की जानकारी दी और एक-एक करके पड़ोसी मुल्क की पूरी पोल खोल दी है।

कौन है सोफिया कुरैशी?

बता दें कि भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की पद पर कार्यरत Sofiya Qureshi सेना से पूरा नाता है, दरअसल उनके दादा जी भी भारतीय सेना में कार्यरत थे। बताते चले कि कर्नल कुरैशी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। इसके अलावा उनके पति भी भारतीय सेना में अफसर के पद पर कार्यरत है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सोफिया कुरैशी का पूरा परिवार भारत के लिए योगदान दे चुके है।

Operation Sindoor के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है, हालांकि पाकिस्तान लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में करीब 10 भारतीय नागरिकों की मौत की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा भारत में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसके अलावा पाकिस्तान में भी इसे लेकर हलचल तेज हो गई है।

Exit mobile version