Sourav Ganguly: भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए, आपको बता दें कि यह घटना दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक Sourav Ganguly एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में पूर्व क्रिकेटर बच गए। इसके अलावा गांगुली ने अपने ऊपर बनने वाली बायोपिक को लेकर भी अहम खुलासा किया है, चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Durgapur Expressway पर बाल बाल बचे Sourav Ganguly
आपको बता दें कि सौरभ गांगुली बर्दवान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के दांतनपुर में एक लॉरी पूर्व क्रिकेटर की कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक मारना पड़ा, जिसका नतीजा यह हुआ कि पिछे से आर रही एक कार ने Sourav Ganguly की कार को टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई केवल उनके काफिले में शामिल गाड़ियों को हल्का सा नुकसान हो गया। इस घटना के बाद भी गांगुली बर्दवान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां पर मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की।
अपनी बायोपिक को लेकर क्या बोले पूर्व क्रिकेटर
मालूम हो कि Sourav Ganguly भारतीय टीम के कप्तान रह चुके है, इसके अलावा वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके है। वहीं अपनी बायोपिक को लेकर गांगुली ने अहम जानकारी दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि
“जैसा मैंने सुना है, राजकुमार राव यह भूमिका निभाएंगे (मुख्य भूमिका) लेकिन तारीखों को लेकर दिक्कतें हैं। इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में एक साल से अधिक का समय लगेगा”।
ICC Champions Trophy पर क्या बोले Sourav Ganguly?
बीते दिन दुबई में हुए भारत-बांग्लादेश के बीच हुए चैंपियन ट्रॉफी के मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी, वहीं इसे लेकर भी सौरभ गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि “भारत (चैंपियंस ट्रॉफी में) अच्छा खेलेगा युवाओं के लिए अपार अवसर हैं।” गौरतलब है कि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।