Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंSrinagar Grenade Attack: श्रीनगर के संडे मार्केट में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड फेंकने...

Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर के संडे मार्केट में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड फेंकने पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘निर्दोष नागरिकों को निशाना..’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Srinagar Grenade Attack: बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे है। जिसमें कई प्रवासी मजदूर समेत एक डॉक्टर का मौत हो गई थी। वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी बीच आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक के पास लगे संडे मार्केट में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया (Srinagar Grenade attack)। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हमले में करीब 10 लोग घायल हो गए। इसी बीच ग्रेनेड हमले पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अबदुल्ला ने इसपर अपने प्रतिक्रिया दी है।

Srinagar Grenade Attack उमर अबदुल्ला ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना के तुरंत बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लटफार्म एक्स पर लिखा कि “पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमले और मुठभेड़ की ख़बरें छाई हुई हैं। श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है।

निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को हमलों की इस तेजी को जल्द से जल्द ख़त्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें”।

केंद्रीय मंत्री ने Srinagar Grenade Attack को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि “श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे तत्व हमेशा देश को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं। भारत सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है।

भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी। इस संबंध में संयुक्त कार्रवाई यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, नई सरकार बने अभी मुश्किल से 20 दिन हुए हैं, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलना सही नहीं है”।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर उठाएं गंभीर सवाल

जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कश्मीर में आतंकवादी हमले कैसे हो रहे हैं और हमारे लोग हर हफ्ते मारे जा रहे हैं?

भारत सरकार क्या कर रही है? पीएम मोदी कहते थे कि अगर कोई आता है पाकिस्तान से, भारत सरकार जिम्मेदार है, तो आज भी आप इसके लिए जिम्मेदार हैं।”

बता दें कि महज 1 महीने के अंदर घाटी मेंलगातार आतंकी हमले हो रहे है। बता दें कि इस हमले में कुछ प्रवासी मजदूरों को जान भी चली गई है। वहीं एक डॉक्टर की भी इस हमले में जान चली हई थी। हालांकि सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी को मार गिराया था।

Latest stories