सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंUdaipur Files के निर्माताओं को SC से सुप्रीम राहत! फिल्म रिलीज पर...

Udaipur Files के निर्माताओं को SC से सुप्रीम राहत! फिल्म रिलीज पर रोक लगाने से इंकार करते हुए कोर्ट ने की सधी टिप्पणी, अब आगे क्या?

Date:

Related stories

Udaipur Files: चर्चित फिल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माताओं को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। फिल्म को रिलीज न होने की मांग से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए SC ने दिल्ली उच्च न्यायालय से सभी संबंधित मामलों को सुनने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म रिलीज पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया है। Udaipur Files की रीलिज रोकने के लिए दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए SC ने सधी ने सधी टिप्पणी करते हुए कहा है कि “पहले HC जाएं और वहां कार्रवाई करें और फिर यहां आएं। दूसरी ओर कहती है कि फिल्म निर्माता केंद्रीय सरकार के आदेश से संतुष्ट है और वह यहाँ मामले का पीछा नहीं करना चाहता। तो आप अब HC जाएं। अपना समय बर्बाद क्यों कर कर रहे हैं।”

इससे इतर SC ने निर्माताओं द्वारा विशेष अपील याचिका की वापसी दर्ज की है और उच्च न्यायालय के समक्ष दायर करने के लिए रिट वापस कर दिए। इसे फिल्म निर्माताओं के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

चर्चित फिल्म Udaipur Files के निर्माताओं को SC से बड़ी राहत!

फिल्म रिलीज पर रोक लगाने से इंकार करते हुए जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बागची की बेंच ने दिल्ली उच्च न्यायालय से सभी संबंधित मामलों को सुनने का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता और केन्द्र सरकार की दलीलें सुनी हैं। राजस्थान के उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड मामले पर बनी फिल्म से जुड़ी सभी याचिकाओं पर अब दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। Udaipur Files फिल्म रिलीज पर रोक लगाना फिल्म निर्माताओं के लिए बड़ी राहत है। SC ने ये भी साफ किया है कि न्यायालय ने योग्यता पर कोई राय प्रकट नहीं की है। उच्च न्यायालय को ऐसा आदेश पारित करने की स्वतंत्रता होगी जिसे वह उचित समझता है। उच्चतम न्यायालय ने आदेश में दर्ज किया। याचिकाकर्ताओं में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी और कपिल सिबल पेश हुए जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपना रखा।

उदयपुर फाइल्स की रिलीज को लेकर छिड़ा घमासान

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल शर्मा की हत्या पर बनी फिल्म Udaipur Files को रिलीज न होने की मांग की जा रही है। इस क्रम में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से याचिका दाखिल कर दखल देने और उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिबल और फिल्म निर्माताओं की ओर से गौरव भाटिया सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रख रहे हैं। Udaipur Files को लेकर घमासान का दौर लगातार छिड़ा है और फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से मामले में सुनवाई की बात कही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रकरण में क्या फैसला सामने आता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories