Surendra Kumar Moga: हमने अक्सर सुना और देखा होगा कि बेटी के लिए उनकी पहली पसंद उनके पापा होते है, और सोचिए की अचानक उनके पापा हमेशा-हमेशा के लिए उनसे दूर चले जाएं। हम बात कर रहे है India Pakistan War के बीच शहीद हुए झुंझुनूं के जवान Surendra Kumar Moga के बारे में जिनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में थी। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के कारण सेना जवान वीर गति को प्राप्त हो गए। वहीं अब उनकी छोटी सी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
शहीद Surendra Kumar Moga की बेटी ने पिता से किया वादा
बता दें कि बीते दो दिनों से पाक की तरफ से देश के कई शहरों में ड्रोन से हमले किए गए थे, इसी हमले में झुंझुनूं के जवान Surendra Kumar Moga जिनकी तैनाती उधमपुर में थी, बीते दिन वह शहीद हो गए। वहीं उनकी एक बेटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे NDTV India ने शेयर किया है। जिसे छोटी सी बच्ची रोते हुए कहती हुई नजर आ रही है कि “मुझे बहुत गर्व फील हो रहा है, मेरे बात बहुत अच्छे थे,
मेरे पापा ने दुश्मनों का खात्मा कर करके खुद शहीद हो गए। देश की रक्षा की है मेरे पापा ने, पापा ने बोला की वहां पर कुछ नहीं हो रहा है, ड्रोन घुम रहे है लेकिन हमला नहीं कर रहे है। यहां पर मैं सुरक्षित हूं। पाकिस्तान का खात्मा करना है, नाम भी नहीं आना चाहिए पाकिस्तान का, पूरा पाकिस्तान खत्म करना चाहिए। पापा की तरह फौजी बनना चाहती हूूं। मैं अपने पापा का बदला चुन-चुनकर लूंगी।
14 साल पहले सेना में सुरेंद्र कुमार मोगा हुए थे भर्ती
बता दें कि शहीद Surendra Kumar Moga 14 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता सीआरपीएफ में कार्यरत थे। जिनका निधन हो चुका है। बता दें कि सुरेंद्र अपने मां बाप के इकलौते बेटे थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को बिलखता छोड़ गए हैं। उनका परिवार उनके साथ ही रहता था। मालूम हो कि भारत ने पाक के कई आतंकी ठिकानों को पूर्ण रूप से तबाह कर दिया है, वहीं उनके कई एयरबेस को तबाह कर दिया है। वहीं आज ही एयरफोर्स ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चालू है।