MK Stalin: तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि स्टालिन सरकार ने एक नए विवाद को हवा दे दी है। हिंदी में रुपये के प्रतीक चिह्न ‘₹’ को डीएमके सरकार ने हटा दिया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि हिंदी अक्षर की जगह तमिल अक्षर होंगे। स्टालिन सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब चेन्नई से लेकर दिल्ली तक हिंदी को लेकर बहस गर्म है।
दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कहा गया है कि शिक्षा का माध्यम कम से कम कक्षा 5 तक लेकिन अधिमानतः कक्षा 8 और उससे आगे तक घरेलू भाषा, मातृभाषा, स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा होगी। वहीं, तमिलनाडु की MK Stalin ने इस फॉर्मूले का कड़ा विरोध किया है। जिसको लेकर National Education Policy 2025 के कार्यान्वयन को लेकर केंद्र के साथ टकराव की संभावना है।
DMK सरकार त्रिभाषा फॉर्मूले का प्रमुखता से विरोध कर रही है। जिसमें 1937 में सी राजगोपालाचारी के नेतृत्व वाली तत्कालीन मद्रास सरकार ने स्कूलों में अनिवार्य Hindi लागू की थी। हालांकि इसके बाद 1940 में इस नीति को निरस्त कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी मौजूदा समय में तमिलनाडु हिंदी विरोधी भावनाओं को आगे बढ़ा रहा है। जो देश के लिए चिंताजनक है।
MK Stalin ने वीडियो जारी कर दिया संदेश
मुख्यमंत्री स्टालिन ने बजट से पहले अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, “समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए तमिलनाडु का व्यापक विकास सुनिश्चित करना।” मालूम हो कि राज्य का बजट 2025-26 14 मार्च को Tamil Nadu विधानसभा में पेश किया जाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 में प्रस्तावित तीन-भाषा फॉर्मूले को लेकर डीएमके सरकार की नाराजगी के बीच यह ताजा कदम उठाया गया है।
DMK सरकार ने हिंदी में Rupee symbol हटाया
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा,” तमिलनाडु सरकार ने अपने Tamil Nadu Budget 2025 -26 में रुपये के प्रतीक को तमिल भाषा के प्रतीक से बदल दिया है। पिछले बजट में भारतीय मुद्रा का प्रतीक ‘₹’ था।”
स्टालिन ने Modi सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
स्टालिन के मुताबिक एनईपी आरक्षण को स्वीकार नहीं करती जो सामाजिक न्याय है। वह आरोप लगाते रहे हैं कि, ‘NEP 2025 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों को सहायता देने से इनकार करती है।’ केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए MK Stalin कहते हैं कि पिछले 10 सालों में तमिलनाडु का विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वह राज्य के विकास में आ रही समस्याओं के लिए सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।
येे भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर सीएम धामी की पत्नी ने ऐसे ठुमके लगाए कि बॉलीवुड सितारे हो गए फेल, वीडियो देख डांस के दीवाने हो जाएंगे आप