शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi Mumbai Expressway के संचालन की आ गई फाइनल डेट! इन राज्यों...

Delhi Mumbai Expressway के संचालन की आ गई फाइनल डेट! इन राज्यों के लिए साबित होगा गेमचेंजर; पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण

Date:

Related stories

Delhi Mumbai Expressway: देश के सबसे चर्चित और लंबे एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे 6 राज्यों को कनेक्ट करेगा, जिसमे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल है। कनेक्टिविटी और पर्यटन के लिहाज से यह एक्सप्रेसवे गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। वहीं अगर इसके संचालन की बात करें तो ये एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द इसका संचालने शुरू हो सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Delhi Mumbai Expressway के संचालन की फाइनल डेट को लेकर हलचल तेज

6 राज्यों को एक दूसरे से कनेक्ट करने वाली दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। क्योंकि 95 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है। कई जगहों पर तो संचालन लगातार जारी है, जो एक राज्य से दूसरे राज्य को कनेक्ट कर रहा है। वहीं अगर इसके संचालन की बात करें तो दिसंबर तक इस एक्सप्रेसवे का संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि अभी तक इसे लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

सबसे खास बात है कि मात्र 12 से 13 घंटे के अंदर दिल्ली से मुंबई का सफर पूरा हो सकेगा। बता दें कि अभी दिल्ली से मुंबई जाने में करीब 22 से 23 घंटे का समय लगता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कनेक्टिविटी के लिहाज से यह एक्सप्रेसवे गेमचेंजर साबित होने जा रहा है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर्यटन के लिहाज से है काफी महत्वपूर्ण

अगर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की बात करें तो ये 6 राज्यों से होकर गुजरेगी, जिसमे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल है। अगर पर्यटन की बात करें तो बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात घूमने के लिए जाते है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद से दिल्ली से इन शहरों की दूरी केवल आधी रह जाएगी। दिल्ली से राजस्थान और आसान हो जाएगा। वहीं दिल्ली से मुंबई की दूरी केवल 12 से 13 घंटे की रह जाएगाी। अगर स्पीड की बात करें तो इसपर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी। यह एक्सप्रेसवे भारत के कुछ सबसे सुंदर क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जिससे यात्रियों को नए पर्यटन स्थलों को आसानी से देखने का मौका मिलेगा।

Latest stories