Wednesday, February 12, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या Bal Thackeray के उसूलों से विपरित चल रहे उद्धव ठाकरे? Shiv...

क्या Bal Thackeray के उसूलों से विपरित चल रहे उद्धव ठाकरे? Shiv Sena UBT के सिमटते प्रभाव का कारण क्या?

Date:

Related stories

Maharashtra में ‘बुर्का पॉलिटिक्स’ पर महायुति में दरार! Nitesh Rane के बयान पर शिंदे गुट की आपत्ति; कैसे पार पाएगी BJP?

Nitesh Rane: महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में 'बुर्का पॉलिटिक्स' की गूंज है। इसको लेकर छिड़ी चर्चा के बीच शिंदे गुट के एक नेता सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, बुर्का पर छिड़ी जंग अब महायुति में दरार के संकेत दे रही है।

क्या Maharashtra में ‘बुर्का’ पहनने को लेकर बदलेगा नियम? मंत्री Nitesh Rane के एक पत्र ने सियासी गलियारों में मचा दी खलबली

Nitesh Rane: महाराष्ट्र के साथ देश के सियासी गलियारों में 'बुर्का पॉलिटिक्स' को लेकर चर्चा छिड़ गई है। दरअसल, देवेन्द्र फडणवीस की कैबिनेट में मंत्री नितेश राणे का पत्र सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें 'बुर्का' को लेकर बड़ीं मांग की गई है।

‘सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू पर अत्याचार..,’ Saif Ali Khan को कचड़ा बता भड़क उठे Nitesh Rane, खान गैंग पर सरेआम साधा निशाना

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बॉलीवुड से लेकर सियासी गलियारों तक में उनकी चर्चा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या सैफ अली खान वास्तव में घायल हुए थे?

Jalgaon Train Accident: अफवाह के बाद अफरा-तफरी और फिर हादसा! जलगांव में Pushpak Express से कूदे यात्री, कई कटे

Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में एक भीषण रेल हादसा हुआ है। दरअसल, पुष्कर एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह कुछ इस कदर फैली कि लोग आनन-फानन में ट्रेन से कूदने लगे।

Saif Ali Khan पर हमले के बाद महाराष्ट्र में गूंजा ‘घुसपैठियों’ का मुद्दा! ‘बांग्लादेशी मूल’ का जिक्र कर शिवसेना ने उठाए कई सवाल

Saif Ali Khan: महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर नए सिरे से एक चर्चा छिड़ गई है। सियासी गलियारों से लेकर बॉलीवुड जगत तक में घुसपैठियों का मुद्दा चर्चा बटोर रहा है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने से जुड़े मामले में जिस आरोपी को पकड़ा है, उसके बांग्लादेशी होने की बात सामने आ रही है।

Bal Thackeray: मातोश्री बंगला कभी महाराष्ट्र की सियासत का केन्द्र हुआ करता था। बेबाकी और कट्टर हिंदुत्व की राजनीति के लिए मशहूर बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद स्थिति बदली। वर्तमान समीकरण को देखें तो बाल ठाकरे द्वारा निर्मित शिवसेना दो धड़ों में बंट चुकी है। शिवसेना यूबीटी विपक्ष तो वहीं शिवसेना शिंदे गुट सत्ता की सांझेदार बनकर अपनी भूमिका अदा कर रही है। हालांकि, बात जब Bal Thackeray को होगी तो उद्धव ठाकरे उस किस्से का हिस्सा जरूर बनेंगे। सवाल ये भी उठेंगे कि क्या उद्धव ठाकरे, अपने पिता बाल ठाकरे के उसूलों के विपरित चल रहे हैं? शिवसेना यूबीटी के सिमटते प्रभाव का कारण क्या है? इस लेख के माध्यम से बाल ठाकरे जयंती पर सभी समीकरण को विस्तार से बताने की कोशिश की जाएगी।

क्या Bal Thackeray के उसूलों से विपरित चल रहे उद्धव ठाकरे?

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत नेता बालासाहेब ठाकरे के अपने खास उसूल थे। उन्होंने 1977 में कांग्रेस का समर्थन तो किया, लेकिन फिर उनका ऐसा मोहभंग हुआ कि जीवन के अंतिम क्षणों तक इस पार्टी की ओर मुड़कर नहीं देखा। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में बाल ठाकरे ने कहा था कि “मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। अगर मुझे लगा कि ऐसा हो रहा है तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा। शिवसेना को हिंदुत्व के लिए ही मान सम्मान मिल रहा है।” हालांकि, अब स्थिति अलग है। Bal Thackeray के उसूलों से इतर उनके सुपुत्र उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा हैं। वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की रणनीति कामयाब हुई, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें मुह की खानी पड़ी। स्थिति ये हुई कि उद्धव गुट के महज 20 उम्मीदवार ही चुनाव जीत सके।

ऐसे में सवाल यही है कि क्या उद्धवर अपने पिता Bal Thackeray के उसूलों से विपरित चल रहे हैं? बता दें कि उद्धव ठाकरे ने कई सार्वजनिक मंचों से इस तरह के दांवों का खंडन किया है। उनका कहना है कि परिस्थितियों के अनुसार रणनीति में परिवर्तन करने होते हैं। बाल ठाकरे के सिद्धांत आज भी हमारे ज़हन में बसे हैं और मेरे साथ हर सच्चा शिवसैनिक उन्हीं के बनाए मार्ग पर चलता है।” हालांकि, उद्धव ठाकरे ने उसी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया जिनकी मुखालपत Bal Thackeray भर-भरकर किया करते थे।

Shiv Sena UBT के सिमटते प्रभाव का कारण क्या?

महाराष्ट्र में शिवसेना का दो गुंटों में बंट जाना सबसे अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों में से एक रहा है। आज शिवसेना उद्धव और शिंदे गुट के राह अलग हैं। शिवसेना में हुई टूट का लाभ अन्य दलों को मिला है। प्रमुख तौर पर बीजेपी Bal Thackeray की विरासत को कैप्चर करती नजर आ रही है। पार्टी में टूट, उद्धव ठाकरे का कांग्रेस के साथ जाना, ठाकरे परिवार के सदस्य राज ठाकरे के बगावती सुर कहीं न कहीं शिवसेना यूबीटी की राह में रोड़ा बन रहे हैं।

आज पार्टी महाराष्ट्र की सियासत में सिमटती नजर आ रही है। 1966 में राजनीति में पदार्पण करने वाली शिवसेना आज वर्ष 2025 में अपने वजूद को मजबूत करने के लिए संघर्षरत नजर आ रही है। उद्धव और शिंदे गुट आज भी Bal Thackeray की विरासत पर अपना हक जमाते नजर आते हैं। शिवसेना यूबीटी की एक परीक्षा BMC चुनाव भी है जो निकट भविष्य में होगी। इसमें देखना दिलचस्प होगा कि उद्धव गुट की रणनीति क्या होती है। क्या पार्टी अपना परचम फहरा पाएगी या मुंबई में भी उसका प्रभाव सिमटेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories