Kanpur Lucknow Expressway: कानपुर और लखनऊ की दूसरी 90 मिनट से 35 मिनट करने वाला कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे बहुत जल्द खुलने वाला है। इस सड़क का काम 99 फीसदी तक हो चुका है। थोड़ा सा काम बचा है, जिसके पूरा होते ही इसे खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे की खासियत ये है कि, ये यूपी वेस्ट को जोड़ने वाले गंगा एक्स्प्रेस वे को भी जोड़ेगा। जिससे मेरठ से लेकर शाहजहांपुर वाले जिले सीधे इससे जुड़ जाएंगे। यात्रियों को स्मूथ सड़क मिलेगी। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे सिर्फ यात्रा के लिए नहीं बल्कि उद्योग और बिजनेस की दृष्टि से काफी खास माना जा रहा है। क्योंकि ये दोनों बड़े शहर अपने बिजनेस के लिए जाने जाते हैं।
Kanpur Lucknow Expressway कब खुलेगा?
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे 63 किलोमीटर लंबा है। ये 6 लेन से लैस है। ये लगभग कंप्लीट हो चुका है। सबकुछ ठीक रहा तो 15 दिसंबर तक इसे सार्वजनिक रुप से खोल दिया जाएगा। अभी लखनऊ के स्कूटर इंडिया चौराहे पर काम चल रहा है। जिसकी वजह से ये 2026 तक खुल सकता है।
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस से कनेक्ट होगा गंगा एक्सप्रेसवे , अर्थव्यवस्था को मिलेगी उड़ान
यात्रा से ज्यादा ये अर्थव्यवस्था के लिए खास माना जा रहा है। स्थानीय लोगों को इसके बनने से रोजगार मिलेगा और बिजनेस को दोनों शहरों में फैलाना आसान हो जाएगा। ये एक्सप्रेस वे लखनऊ के शहीद पथ से लेकर कानपुर के आजाद चौक तक बन रहा है। खास बात ये है कि, ये गंगा एक्सप्रेस से भी जुड़ेगा। ये सड़क उत्तर प्रदेश के वेस्ट इलाके को कनेक्ट करती है। जिसके जरिए मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, संभल, बदांयू और शाहजहांपुर तक जाना बेहद आसान हो जाएगा। ये पूर्वी यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ेगा। गंगा एक्सप्रेस वे भी दिसंबर 2025 तक खोला जा सकता है।






