Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश 13 साल के मासूम मदरसा छात्र को बहला-फुसलाकर हाफिज नबी ने बना...

13 साल के मासूम मदरसा छात्र को बहला-फुसलाकर हाफिज नबी ने बना लिया हवस का शिकार! अब कायदे से सबक सिखाएगी CM Yogi की पुलिस

Bareilly News: 13 वर्षीय मासूम मदरसा छात्र को हवस का शिकार बनाने वाले हाफिज नबी हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित छात्र के पिता द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई को रफ्तार दे रही है।

Bareilly News
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Bareilly News: दरिंदे किस हद तक गिर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं होती। इसकी ताजा बानगी यूपी के बरेली जनपद से सामने आई है। यहां हाफिज नबी हसन नामक एक हैवान पर 13 वर्षीय मदरसा छात्र को हवस का शिकार बनाने के आरोप लगे हैं। सीएम योगी के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी यूपी पुलिस ने इस मामले में एंट्री मार ली है। पुलिस ने नाबालिग के साथ कुकर्म को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि CM Yogi की यूपी पुलिस अब इस हैवान को कायदे से सबक सिखाते हुए नजीर पेश करेगी।

पुलिस की गिरफ्त में आया 13 वर्षीय मासूम किशोर के साथ हैवानियत करने वाला आरोपी

बरेली पुलिस ने उस शातिर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है जिस पर 13 वर्षीय मासूम मदरसा छात्र के साथ कुकर्म करने के आरोप लगे हैं। Bareilly के फरीदपुर थाना क्षेत्र के हाफिज नबी हसन पर आरोप है कि उसने मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ हैवानियत की। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल फोन लेकर उसके नंबर से इंस्टाग्राम आईडी बनाई, जिसमें हैदरी दल 25 बरेली नाम से एक ग्रुप बनाया। आरोप है कि इसके जरिए आरोपी सामाजिक और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट लोगों को भेज कर गलत प्रचार कर रहा था। आरोपी पार्क में घूम रही लड़कियों की छुपकर वीडियो बनाकर उन्हें भी इंटरनेट पर वायरल करता था। इसकी पुष्टि हो गई है और आरोपी के फोन से 40 अश्लील वीडियो मिले हैं। फिलहाल आरोपी नबी हसन को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

पीड़ित मदरसा छात्र ने न्याय के लिए लगाई गुहार!

हाफिज नबी हसन के गंदे मंसूबों की भेंट चढ़े पीड़ित छात्र ने न्याय मिलने के लिए गुहार लगाई है। पीड़ित ने बड़ा आरोप लगाते हुए बाया कि नबी हसन उसके साथ कई बार कुकर्म कर चुका है और अश्लील वीडियो भी बना चुका है। आरोपी इस बात की धमकी देता था कि किसी से शिकायत नहीं करना है अथवा अंजाम बुरा होगा। हालांकि, अंतत: पीड़ित छात्र ने आरोपी की करतूत से परेशान होकर सारी आपबीती अपने परिजनों को बताई। इसके बाद पीड़ित मदरसा छात्र के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई और बात गिरफ्तारी तक पहुंची है।

Exit mobile version