Home Viral खबर Bareilly Viral Video: मुस्लिम लड़की के इस्लाम छोड़कर हिन्दू से शादी पर...

Bareilly Viral Video: मुस्लिम लड़की के इस्लाम छोड़कर हिन्दू से शादी पर बवाल! जानिए पुलिस को क्यों करना पड़ा रिएक्ट

Bareilly Viral Video: बरेली वायरल वीडियो में एक मुस्लिम महिला ने भाग कर पहले शादी रचाई और फिर हिंदू धर्म को अपना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा है और इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच पुलिस का रिएक्शन भी सामने आया है।

Bareilly Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Bareilly Viral Video

Bareilly Viral Video: बरेली वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा में है जिसमें एक मुस्लिम महिला यह कहती हुई नजर आ रही है कि अगर उसे कुछ होता है तो इसके लिए उसके पेरेंट्स और पुलिस जिम्मेदार होंगे। यहां एक महिला जिसका नाम दानिया खान बताया जा रहा है। मुस्लिम महिला ने पहले घर से भाग कर हिंदू रीति रिवाज से शादी की और फिर बाद में इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। अब Viral Video होने पर हंगामा मच गया है जिस पर बरेली पुलिस भी रिएक्ट करती हुई नजर आई। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा जो फिलहाल चर्चा में है।

Bareilly Viral Video में ट्रोल करने वालों को Dania Khan ने दिया जवाब

बरेली की रहने वाली दानिया खान के बरेली वायरल वीडियो में यह कहती हुई नजर आती है कि “मेरी फैमिली को कुछ भी कहने या मेरी फैमिली पर हाथ उठाने से पहले अपने घर और खानदान को देखो। मेरी वजह से मेरी फैमिली पर बात आई है। मेरे घर वालों को बीच में मत सानो गलती मैंने की है तुम मुझे कहो। मेरे घर वालों को बिल्कुल भी शामिल न करें और मेरे पेरेंट्स और मेरे बाप को तो बिल्कुल भी शामिल न करें। उनकी कोई गलती नहीं है उसके साथ दगा मैं की हूं उसने अपनी परवरिश में कोई गलती नहीं की है।”

Bareilly Viral Video में Dania Khan हुई बेबाक

दानिया खान का बरेली वायरल वीडियो एक और चर्चा में है जिसमें वह यह कहती हुई नजर आ रही है कि अपने घर के मां बहनों को देखो। हम जहां भी हैं बहुत खुश हैं तो हमें ट्रोल करना बंद कर दो। जब तुम्हारी मां बहन गई होगी तो तुम बोलना तो अपनी मां बहन को देखो और उनपर ध्यान दो। यह कहती है कि कहीं तुम्हारी भी बहन ना भाग जाए।

Bareilly Viral Video में दानिया पुलिस और पैरेंट्स पर उठाती दिखीं सवाल

दरअसल एक बरेली वायरल वीडियो में दानिया खान का पहले Video वायरल हुआ था जिसमें वह यह कहती हुई नजर आती है कि “मुझे यह करने के लिए मेरी मां ने मजबूर किया है। मैं 5 फरवरी को अपनी मर्जी से भागी हूं तो कृपया गुमशुदा का केस वापस ले लें क्योंकि मैं जहां भी हूं खुश हूं और अपनी मर्जी से हूं। यदि मेरी जान को कोई खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ आप लोग होंगे। मेरे पेरेंट्स होंगे और पुलिस वाले होंगे जो मेरे मां-बाप के साथ मिले हुए हैं।”

Bareilly Viral Video पर पुलिस ने की ये टिप्पणी

बरेली वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। पुलिस ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “संबंधित को यथा आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।” X पर इसे 12000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Exit mobile version