Tuesday, March 25, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशउत्पातियों से निपटेगी पुलिस! Ramzan 2025 से पहले 'संभल' में फूंक-फूंककर रखे...

उत्पातियों से निपटेगी पुलिस! Ramzan 2025 से पहले ‘संभल’ में फूंक-फूंककर रखे कदम! जानें मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी

Date:

Related stories

Ramzan 2025: पश्चिमी यूपी के संभल में माह-ए-रमजान की शुरुआत से ठीक पहले पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। रमजान 2025 की शुरुआत से पहले प्रशासन के आला अधिकारियों ने संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद का दौरा किया है। इस दौरान तैयारियों का जायजा भी लिया गया। संभल में पुलिस विभाग फूंक-फूंककर अपने कदम रख रहा है। संभल पुलिस के एएसपी श्रीश चंद्रा ने Ramzan 2025 को लेकर की जा रही तैयारियों का खांचा पेश किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। Sambhal Police लगातार इस जुगत में है कि रमजान का सफल समापन हो और दंगा प्रभावित इलाके में किसी तरह की अनियमितता न हो। यदि उपद्रवियों ने कोई षडयंत्र रचा, तो संभल पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी।

Ramzan 2025 से पहले ‘संभल’ में फूंक-फूंककर कदम रख रहा प्रशासन!

हिंसा की आग में झुलस चुके संभल में रमजान माह को लेकर सतर्कता बढ़ गई है। संभल पुलिस की एक टीम ने आज रमजान 2025 से पूर्व शाही जामा मस्जिद क्षेत्र का दौरा किया है। बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा रमजान से पहले शाही जामा मस्जिद की पेंटिंग की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति को निर्देशित किया गया है। इसको देखते हुए शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने ASI के अधिकारियों और वैज्ञानिक विशेषज्ञ व स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि के एक पैनल को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि Ramzan 2025 से पूर्व मस्जिद को संरचनात्मक नुकसान पहुंचाए बिना काम किया जाए।

एएसपी श्रीश चंद्रा ने स्पष्ट किया है विवादित स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि शांति बनाए रखी जाए। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।”

एहतियात के तौर पर कदम उठा रही पुलिस

संभल पुलिस एहतियात के तौर पर विवादित स्थली पर सुरक्षा में लगी है। रमजान 2025 की शुरुआत होने के साथ नमाज का दौर शुरू होगा और भारी संख्या में नमाजी मौके पर पहुंचेंगे। ऐसे में किसी तरह की अनियमितता या दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रशासन पहले की अलर्ट है। शाही जामा मस्जिद के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर Ramzan 2025 के सफल समापन की कोशिश की जा रही है। पुलिस की ओर से पहले ही सख्त लहजे में स्पष्ट किया जा चुका है कि यदि किसी ने उत्पात या उपद्रव कर स्थिति को खराब करने की कोशिश की, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories