CM Yogi Adityanath: भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में अपनी पार्टी का जमकर प्रचार कर रहे हैं। रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार थम जाएगा। 11 नवंबर को दूसरे फेज का मतदान होना है। ऐसे में सीएम योगी ने रविवार को बिहार के लोगों को संबोधित किया और एनडीए सरकार को एक बार फिर से सत्ता में लाने की अपील की। साथ ही विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, यूपी की 25 करोड़ जनता तो संकल्प ले चुकी है। कांग्रेस, आरजेडी या सपा, इनमें से किसी को भी यूपी के अंदर नहीं आने देना है। बिहार भी अब तैयार है।
CM Yogi Adityanath बोले- ‘यह महागठबंधन फिर से जंगलराज लाना चाहती है’
बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कह, ‘यह जो खानदानी लुटेरे हैं, ये खानदानी माफिया का समर्थन करके बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं। यह महागठबंधन फिर से जंगलराज लाना चाहती है। इस जंगलराज से बिहार को मुक्त करना है, हम आपके पास आह्वान करने आए हैं, बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आनी चाहिए, इसके लिए एनडीए सरकार फिर से आवश्यक है।’
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘बहनों और भाइयों यूपी की 25 करोड़ जनता तो पहले ही संकल्प ले चुकी है कि यूपी में कांग्रेस, आरजेडी या एसपी को यूपी में नहीं आने देना है। अब तो यूपी में न कर्फ्यू है और न ही दंगा है, यूपी में सब चंगा है। यूपी में माफिया के ऊपर जब बुलडोजर चलता है, बहनों और भाइयों, उसकी हड्डी और पसली एक कर दी जाती है। सड़क बना दी जाती है, उसकी संपत्ति जब्त करके गरीबों की हवेली बनाई जाती है। नया यूपी अगर उसके लिए तैयार है, तो बिहार भी अब तैयार है।’
बिहार की विकास यात्रा थमनी नहीं चाहिए- सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘नरपतगंज को घुसपैठियों का लॉन्चिंग पैड नहीं बनने देना है, ये लोग पंक्चर बनाने के नाम पर आएंगे, विकास को ही पंक्चर कर डालेंगे। बिहार की विकास यात्रा थमनी नहीं चाहिए, रुकनी नहीं चाहिए। पहले चरण में माताओं, बहनों और नौजवानों के उत्साह ने यह सिद्ध कर दिया है कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगी तो बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बनना तय है। इस उमंग व स्नेह के लिए सिकटी विधान सभा क्षेत्र वासियों का आभार।’
