Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति को बताया ‘नए उत्तर प्रदेश’ के...

CM Yogi Adityanath ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति को बताया ‘नए उत्तर प्रदेश’ के सामर्थ्य की प्रतीक, सड़क से लेकर आसमान तक में गति और प्रगति जारी

CM Yogi Adityanath: इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति ने उत्तर प्रदेश की सामर्थ्य की प्रतीक बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मौजूद एयरपोर्ट से लेकर एक्सप्रेस वे तक के बारे में बात करते हुए नजर आए।आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने।

CM Yogi Adityanath
Photo Credit- Google CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार गांव से लेकर शहर तक की प्रगति पर ध्यान दे रही है। चौतरफा विकास के लिए हर संभव प्रयास की जा रही है। यह सच है कि रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षा और गरीबों के हर जरूरत को पूरा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा अग्रसर रहते हैं। इस बार का खास ख्याल रखते हैं कि उत्तर प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं सब के बीच एक पोस्ट के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति को नए उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य की प्रतीक बताया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति नए उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य की प्रतीक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “डबल इंजन सरकार के संकल्पबद्ध प्रयासों से उत्तर प्रदेश के गांव से लेकर नगर तक सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक हर क्षेत्र में गति भी है और प्रगति भी है। आज प्रदेश में 16 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील है पांच निर्माणाधीन है। इनमें चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है जो संचालित है। जेवर में देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जल्द क्रियाशील होने वाला है। 7 एक्सप्रेसवे से सफर तेज आसान और सुरक्षित हो गया है। देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क प्रदेश के गांव गांव शहर शहर को जोड़ रहा है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति नए उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य की प्रतीक है।

हर क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे रहे सीएम योगी आदित्यनाथ

इस पोस्ट के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि चाहे एक्सप्रेस वे की बात हो या फिर रेल नेटवर्क या एयरपोर्ट का हाल हर जगह पर फिलहाल डबल इंजन सरकार का असर देखा जा रहा है। यह निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की नई क्रांति का प्रतीक है जहां एक के बाद एक एक्सप्रेसवे एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। दूसरी तरफ रेल नेटवर्क शहर से लेकर गांव तक है ताकि लोगों को आवागमन में कोई भी दिक्कत ना हो। निश्चित तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में सड़क परिवहन से लेकर वायु परिवहन तक में काफी विकास देखा गया है।

Exit mobile version