Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath का दिवाली से पहले स्वच्छता कर्मियों का बड़ा तोहफा,...

CM Yogi Adityanath का दिवाली से पहले स्वच्छता कर्मियों का बड़ा तोहफा, जल्द अकाउंट में भेजे जाएंगे 20 हजार रूपये की धनराशि; जानें पूरी डिटेल

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम लगातार प्रदेशवासियों के लिए नई-नई योजनाएं का ऐलान कर रहे है, ताकि उन लोगों को फायदा मिल सके।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम लगातार प्रदेशवासियों के लिए नई-नई योजनाएं का ऐलान कर रहे है, ताकि उन लोगों को फायदा मिल सके। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता कर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके अकाउंट में 16 हजार से 20 हजार रूपये डालने का ऐलान किया है। सीएम योगी के इस फैसले से माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों को इससे फायदा होने की उम्मीद है। मालूम हो कि यूपी में विकास कार्य काफी तेजी से संपन्न किया जा रहा है, और बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

CM Yogi Adityanath का दिवाली से पहले स्वच्छता कर्मियों का बड़ा तोहफा

बीते सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी कि कुछ ही दिनों के अंदर स्वच्छता कर्मियों के खाते में सीधे 16 हजार से 20 हजार रूपये भेजे जाएंगे। सभी तैयारियां चल रही हैं, ऑर्डर जारी होने वाला है। इसके साथ ही 5 लाख रूपये तक के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी स्वच्छताकर्मियों को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सरोजा पैलेस में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई अब किसी सफाईकर्मी का शोषण नहीं कर सकेगा। सबसे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सफाईकर्मियों की चिंता सरकार स्वंव कर रही है।

स्वच्छता कर्मियों को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर – सीएम योगी आदित्यनाथ

आज ‘महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस’ के अवसर पर जनपद लखनऊ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर सफाई कर्मचारी, संविदा के कर्मचारी के खाते में अब पैसा आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं देगी, बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे उनके अकाउंट में पैसा देगा। स्वच्छता कर्मियों को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि “अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है। श्रीराम मन्दिर परिसर में जिन सप्त ऋषियों की प्रतिमा लग रही है और मन्दिर बन चुका है, वहां भगवान वाल्मीकि जी का भी एक मन्दिर बना है”।

Exit mobile version