CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। एक तरफ, जहां यूपी सीएम योगी विकसित भारत उत्तर प्रदेश के मिशन पर खास फोकस कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर, यूपी के लिए एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि यूपी कई क्षेत्रों में देश का नंबर एक राज्य है। सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नया उत्तर प्रदेश आज विकास के नित नए कीर्तिमान बना रहा है।
CM Yogi Adityanath बोले- ‘युवा सशक्त-उत्तर प्रदेश समर्थ-भारत समृद्ध की दृष्टि साकार हो रही’
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नया उत्तर प्रदेश आज विकास के नित नए कीर्तिमान बना रहा है। महिला सुरक्षा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, एमएसएमई, जनधन, स्वनिधि और अटल पेंशन जैसी योजनाओं में नया उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर-1 पर है। आज हमारे युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है। वे आत्मनिर्भर भी हैं और सशक्त भी। प्रदेश में ‘युवा सशक्त-उत्तर प्रदेश समर्थ-भारत समृद्ध’ की दृष्टि साकार हो रही है।’
मालूम हो कि सीएम योगी यूपी को विकसित भारत के मिशन के साथ जोड़कर निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में यूपी सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है। साथ ही प्रदेश के युवाओं और महिलाओं को विकास करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
यूपी का देश का पहला राज्य है, जिसके पास सर्वाधिक कृषि विश्वविद्यालय हैं- सीएम योगी आदित्यनाथ
वहीं, सीएम योगी ने पिछले दिन वाराणसी में आयोजित डायरेक्ट सीडेड राइस (DSR) कॉन्क्लेव-2025 में अपने विचार रखे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसके पास सर्वाधिक कृषि विश्वविद्यालय हैं। वर्ष 1950 की तुलना में 2023 में खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश में पांच गुना की वृद्धि हुई है।’ इसके यूपी सरकार अपने प्रदेश में उद्योगपतियों, निवेशकों के लिए काफी पारदर्शी सिस्टम को अपना रही है। इससे यूपी निवेश करने वालों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इससे राज्य में जबरदस्त आर्थिक विकास देखने को मिल रहा है।