Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: वीर बाल दिवस पर दिल्ली से लखनऊ तक चहल-पहल!...

CM Yogi Adityanath: वीर बाल दिवस पर दिल्ली से लखनऊ तक चहल-पहल! राष्ट्रपति के हाथों अजय राज, पूजा के सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री प्रसन्न

CM Yogi Adityanath ने यूपी के आगरा जनपद निवासी वीर अजय राज और बाराबंकी से आने वाली पूजा को राष्ट्रपति द्वारा 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025' से सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की है। इसके अलावा सीएम योगी के सरकारी आवास पर भी वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: देश के विभिन्न हिस्सों में आज वीर बाल दिवस की धूम नजर आई है। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के तमाम वीर प्रतिभाओं को सम्मानित किया है। इसमें यूपी के आगरा से आने वाले अजय राज और बाराबंकी निवासी पूजा का नाम भी शामिल है। राष्ट्रपति के हाथों यूपी के इन दोनों प्रतिभाओं को सम्मान मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रसन्न नजर आए। सीएम योगी ने एक्स पोस्ट जारी कर दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा लखनऊ में स्थित अपने सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन कराते हुए वीर बाल दिवस मनाया है।

राष्ट्रपति के हाथों अजय राज, पूजा के सम्मानित होने पर CM Yogi Adityanath प्रसन्न

प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के आगरा से आने वाले अजय राज और बाराबंकी निवासी पूजा को सम्मानित किया है। इससे जुड़ा वीडियो साझा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ प्रसन्न मुद्रा में नजर आए हैं और अपनी खुशी व्यक्त की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “आज नई दिल्ली में मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के कर-कमलों से ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025’ से सम्मानित होने पर आगरा के बाल वीर अजय राज को हार्दिक बधाई! अदम्य साहस, त्वरित बुद्धि और अद्भुत धैर्य का परिचय देते हुए मगरमच्छ के हमले से अपने पिता के प्राणों की रक्षा करने वाले इस नन्हे पराक्रमी पर समूचे उत्तर प्रदेश को गर्व है।”

मुख्यमंत्री ने बाराबंकी निवासी पूजा को भी सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ लिखते हैं कि “मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025’ से सम्मानित होने पर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की निवासी सुश्री पूजा जी को हार्दिक बधाई! गेहूं थ्रेशर से उत्पन्न होने वाले कृषि वायु प्रदूषण की चुनौती के समाधान हेतु ‘चाफ-डस्ट सेपरेशन मशीन’ विकसित कर आपने अपनी नवोन्मेषी सोच, वैज्ञानिक दृष्टि और सामाजिक दायित्वबोध का उत्कृष्ट परिचय दिया है। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं!”

वीर बाल दिवस पर दिल्ली से लखनऊ तक चहल-पहल!

आज 26 दिसंबर देश के विभिन्न हिस्सों में धूम-धाम के साथ वीर बाल दिवस मनाया गया है। इस दौरान जहां एक दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिभाशाली बच्चों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025’ से नवाजा है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर कार्यक्रम आयोजित हुआ है। 7 कालिदास, मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री निवास में वीर बाल दिवस पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ। इस दौरान सीएम योगी समेत तमाम दिग्गज नेता व अफसर इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बने हैं।

Exit mobile version