Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath की खास पहल! कड़ाके की ठंड में जनता दर्शन...

CM Yogi Adityanath की खास पहल! कड़ाके की ठंड में जनता दर्शन कर समस्याओं के समाधान हेतु जारी किया निर्देश; पढ़ें पूरी खबर

CM Yogi Adityanath ने आज कड़ाके की ठंड में गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे फरियादियों की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री आजमगढ़, वाराणसी और बरेली का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ)

CM Yogi Adityanath: पूर्वांचल में आज सुबह का मौसम बड़ा ठंडा रहा है। आलम ये हुआ कि सड़कों पर शीतलहर के साथ कोहरा लोगों के लिए नई चुनौती बन गया था। इस कड़ाके की ठंड में भी गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन का कार्यक्रम चला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में उन तमाम लोगों से मुलाकात की जो दूर-दराज से अपनी समस्या लिए पहुंचे थे। कोई आजमगढ़ से आया था तो कोई कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज से अपनी फरियाद लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचा था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी की परेशानियां सुनी और मौके पर तैनात अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। सीएम योगी का साफ कहना है कि अधिकारी जनता की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करें।

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कर CM Yogi Adityanath ने जारी किया निर्देश

गृह जनपद गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी ने आज फिर प्रात: गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात अफसरों को लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश भी दिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से संबद्ध एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “लोक-कल्याण के पथ पर अविराम गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। महाराज जी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जनसमस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिए हैं। प्रदेश वासियों की सेवा, सुरक्षा और उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति ही महाराज जी का ध्येय है।” इस पोस्ट में सीएम योगी लोगों से मिलते और उनकी समस्या पूछते नजर आ रहे हैं।

आजमगढ़ के साथ वाराणसी, बरेली में भी विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे यूपी सीएम!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिन आज बेहद व्यस्त रहने वाला है। सीएम योगी गोरखपुर से सीधे आजमगढ़ पहुंचे हैं जहां वो अधिकारियों के साथ तमाम विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर जनप्रतिनिधियों से संवाद कर रहे हैं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जाएंगे और फिर बरेली का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री की ओर से ये सारे प्रयास विकसित उत्तर प्रदेश-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा करने के लिए किए जा रहे हैं।

Exit mobile version