---Advertisement---

CM Yogi Adityanath के प्रयासों का दिखा असर, 14 प्रमुख धार्मिक-पर्यटन स्थलों पर मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं; जानें पूरी डिटेल

CM Yogi Adityanath की अगुवाई में तेजी से विकास किया जा रहा है। जिसमे शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक शामिल है।

By: Anurag Tripathi

On: शुक्रवार, जनवरी 23, 2026 5:51 अपराह्न

CM Yogi Adityanath
Follow Us
---Advertisement---

CM Yogi Adityanath: यूपी में तेजी से विकास हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में तेजी से विकास किया जा रहा है। जिसमे शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक शामिल है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि लखनऊ व आसपास के 14 धार्मकि और पर्यटन स्थलों में आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। राजधानीसहित मिलाकर बनाए जाती एससीआर में ध्वने वाले धार्मिक व पर्यटकों में फाइव स्टार जैसी सुविधाएंगी।

पहले में 14 पर्यटन स्थल कायाकल्प होगा। यूपीएससी की फट रिपोर्ट में 14 प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों को फदय स्टार रंटिंग में तब्दील करने की बात कही है। डीपीआर व सर्वे कर ही एजेन्नी ने इन रजियों के सभी धार्मिक व पर्यटक स्थलों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कराई है। डीपीआर व सर्वे कर ही एजेन्नी ने इन रजियों के सभी धार्मिक व पर्यटक स्थलों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कराई है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद अवनीश के अवस्थी ने अपने एक्स हैंडल पर दी।

इन प्रमुख धार्मिक स्थलों पर मिलेंगी लग्जरी सुविधा

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आस्था भी, विकास भी-और वो भी विश्वस्तरीय उत्तर प्रदेश सरकार में लखनऊ व आसपास के 14 प्रमुख धार्मिक-पर्यटन स्थल अब फाइव-स्टार सुविधाओं से सजेंगे। बेहतर कनेक्टिविटी, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और भव्य पांडव पार्क के साथ उत्तर प्रदेश आस्था-पर्यटन का नया ग्लोबल मॉडल बनेगा। यह है नया उत्तर प्रदेश- निर्णय भी, परिणाम भी”।

लखनऊ की रेजिडेंसी बिल्डिंग्स, रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा, ता मार्टिनियर कॉलेज, छोटा इमामबाड़ा बाराबंकी का देवा शरीफ, उन्नाव का शहीद चंद्रशेखर आजाद पक्षी अभयारण्य, सीतापुर का चक्रतीर्थ और ललिता देवी मंदिर और हनुमान गढ़ी। पांडव किला सीतापुर, समसपुर पक्षी अभयारण्य रायबरेली, व्यास गद्दी सीतापुर, राज घाट और दशाश्वमेध घाट सीतापुर, सांडी पक्षी अभयारण्य हरदोई है। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

CM Yogi Adityanath की अगुवाई में विकास की खीची नई लकीर

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य तेजी से विकास कर रहा है। माना जा रहा है कि 14 प्रमुख धार्मिक-पर्यटन स्थलों के निर्माण से अर्थ्यव्यवस्था को बढ़ावा तो मिलेगा ही। साथ ही बड़ी संख्या में लोग वहां पर घूमने के लिए आएंगे।

इसके साथ ही जहां एक ओर लखनऊ के धार्मिक व पर्यटक स्थलों की स्थिति काफी बेहतर है वहीं सीतापुर के पांच प्रमुख धार्मिक स्थल चक्रतीर्थ, ललिता देवी मंदिर. हनुमान गढ़ी, व्यास गद्दी और राजघाट की स्थिति अच्छी नहीं है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर भी अच्छा नहीं है। इन्हें अभी दो स्टार रेटिंग माना जाता है। हरदोई का सांडी पक्षी अभयारण्य सबसे कमजोर स्थिति में मिला है। जबकि रायबरेली के समसपुर पक्षी अभयारण्य को औसत दर्जे का बताया गया है।

 

 

 

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

कल का मौसम 24 Jan 2026

जनवरी 23, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 23, 2026

Bengaluru Viral Video

जनवरी 23, 2026

जनवरी 23, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 23, 2026

Delhi Metro

जनवरी 23, 2026