Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath के दखल से सुर्खियों में छाया केजीएमयू लव जिहाद...

CM Yogi Adityanath के दखल से सुर्खियों में छाया केजीएमयू लव जिहाद केस! आंतरिक जांच कमेटी भंग कर STF को सौंपी जांच; जानें ताजा अपडेट

CM Yogi Adityanath से केजीएमयू वीसी प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद की मुलाकात के बाद कथित लव जिहाद प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। इसके बाद आंतरिक जांच कमेटी भंग कर कार्रवाई को रफ्तार देने का आश्वासन मिला है।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: लखनऊ में स्थित प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान केजीएमयू से आए लव जिहाद प्रकरण ने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले में की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी डॉ. रमीज को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की दखल भी इस मामले में सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जांच यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को सौंपी है। इसके बाद केजीएमयू की आंतरिक जांच कमेटी भंग कर दी गई है। संस्थान की वाइस चांसलर प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने बीते कल इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जिसके बाद ये मामला हाई प्रोफाइल होकर लगातार सुर्खियों का विषय बना है।

यूपी CM Yogi Adityanath ने एसटीएफ को सौंपी लव जिहाद प्रकरण की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू लव जिहाद प्रकरण में दखल कर इसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स को सौंपी है। इसके बाद आनन-फानन में KGMU प्रशासन द्वारा गठित की गई आंतरिक जांच कमेटी को भंग कर अब तक की जांच रिपोर्ट पेश की गई। कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने सीएम योगी से मुलाकात कर STF जांच की सिफारिश की थी। इसके ठीक बाद इस संबंध में ऐलान हुआ और केजीएमयू लव जिहाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ को जांच सौंपी गई। अब देखना दिलचस्प होगा कि एसटीएफ इस मामले में क्या सच्चाई सामने लाती है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी डॉ. रमीज

कथित धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़े इस मामले में आरोपी डॉ. रमीज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ताजा अपडेट ये है कि केजीएमयू परिसर में हंगामा कर अव्यवस्था फैलाने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग तेजी से उठ रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 24 घंटे जा अल्टीमेटम जारी किया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी हुईं, तो आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सभी प्रकार की सेवा बंद कर दी जाएगी। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या करता है।

Exit mobile version