Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने लोहड़ी की सभी को हार्दिक बधाई...

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने लोहड़ी की सभी को हार्दिक बधाई देते हुए अन्नदाताओं के परिश्रम को सराहा, जानें क्या कुछ कहा

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोहड़ी के पर्व की सभी को हार्दिक बधाई दी। साथ ही किसानों का जिक्र कर उनकी कड़ी मेहनत की जमकर प्रशंसा की।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: मंगलवार को उत्तर भारत, खासकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेशवासियों को इस त्योहार की बधाई दी। साथ ही किसानों के परिश्रम को जमकर सराहा। यूपी के सीएम योगी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लोगों को संदेश दिया।

CM Yogi Adityanath ने लोहड़ी पर्व की सभी को बधाई दी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और अन्नदाताओं के परिश्रम को समर्पित पावन पर्व ‘लोहड़ी’ की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, ऊर्जा और नई उमंग लेकर आए, यही कामना है।”

लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दौरान सभी लोग एक जगह पर एकत्रित होकर लकड़ी जलाकर उसके चारों तरफ परिक्रमा करते हैं। इसके बाद तिल, गुड़, रेवड़ी, मूंगफली, मक्का आदि को अग्नि में डालकर देवों को आहूति दी जाती है। इसके बाद सभी लोग पंजाबी लोकगीत गाते हैं। साथ ही सभी लोग एक-दूसरे को बधाई देते है और रीतिरिवाजों के मुताबिक सभी रस्में पूरी करते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘उत्तर प्रदेश एआई और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन’ की शुरुआत की

उधर, बीते दिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘उत्तर प्रदेश एआई और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन’ के शुभारंभ हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीएम ने कहा, “तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, नीति जब नवाचार से संचालित होती है और शासन जब विश्वास पर आधारित होता है, तभी विकास समावेशी बनता है और भविष्य सुरक्षित होता है।”

उन्होंने कहा, “देश में पहली बार होने वाले ग्लोबल AI Impact Summit के अंतर्गत ‘उत्तर प्रदेश AI और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन’ का आज लखनऊ में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। पूर्ण विश्वास है कि यह सम्मेलन व्यावहारिक समाधानों की दिशा में, प्रभावी पायलट परियोजनाओं एवं स्पष्ट समयबद्ध कार्ययोजना का मार्ग प्रशस्त करने में सफल होगा। आयोजन के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं।”

Exit mobile version