सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं', हिंदुओं की हत्या को लेकर...

‘बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं’, हिंदुओं की हत्या को लेकर विपक्ष की चुप्पी पर बरसे CM योगी; जानें और क्या कहा?

Date:

Related stories

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर लगी बधाईयों की झड़ी, PM Modi, CM Yogi समेत कई नेताओं ने जारी किए खास संदेश

Ganesh Chaturthi 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर लोगों द्वारा भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है।

Bangladesh के अंतरिम चीफ Muhammad Yunus का भारत को संदेश, हिंदुओं पर हमले को लेकर कह दी ये बड़ी बात; पढ़ें रिपोर्ट

Muhammad Yunus: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में राजनीतित उथल-पुथल के बाद स्थिति असामान्य होती देखी गई। पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफे और तख्तापलट के बाद हिंसक प्रदर्शनकारियों द्वारा बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं को टार्गेट कर उन पर हमला किया गया।

UP News: बुलडोजर एक्शन पर Akhilesh Yadav के बयान को लेकर CM Yogi की प्रतिक्रिया, बोले- ‘दंगाइयों के सामने नाक..’

UP News: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों 'बुलडोजर' शब्द का जिक्र बेहद तेजी से सुनने को मिल रहा है। दरअसल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग के दौरान कहा था कि "2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।"

Partition Horrors Remembrance Day पर सामने आई CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया, बोले- ‘विभाजन की त्रासदी..’

CM Yogi Adityanath: भारत में आज स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जा रहा है जिसको लेकर तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

UP News: CM Yogi का खटाखट अंदाज! UPSSSC से चयनित हजारों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर विपक्ष को घेरा; देखें रिपोर्ट

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के दौरान विपक्ष की ओर से 'खटाखट' शब्द का भरपूर इस्तेमाल किया गया था। बिहार की बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खटाखट का इस्तेमाल कर नौकरी देने का दावा करती थी तो वहीं कांग्रेस भी चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को हजारों रुपये देने का वादा कर रही थी।

CM Yogi Adityanath: बांग्लादेश में ‘आवामी लीग’ के हाथों से सत्ता चली गई है और शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन भी हो गया है। दावा किया जा रहा है कि स्थिति धीरे-धीरे फिर सामान्य हो जाएगी। हालाकि इसी बीच बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं जो कि परेशान करने वाली हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या पर चिंता व्यक्त की है और सात ही चुप्पी साधने के लिए विपक्ष पर जमकर बरसे भी हैं। सीएम योगी ने कहा है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा, इसीलिए इनके मुंह सिले हुए हैं। सीएम योगी के इस बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो रहा है।

CM Yogi Adityanath ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है। लेकिन सभी के मुंह इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा।

सीएम योगी ने इसके अलावा विपक्षी दलों को नसीहत देते हुआ कहा कि उन्हें बीजेपी और मोदी विरोध से उठकर बांग्लादेशी हिंदुओं के संरक्षण के लिए आवाज उठानी चाहिए। दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी का इशारा यूपी की प्रमुख विपक्षी दल सपा और राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के ओर था। सीएम योगी के इस बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है और इसको लेकर तमाम खबरें भी बन रही हैं।

विपक्ष की चुप्पी!

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर विपक्ष की ओर से लगभग चुप्पी का माहौल है। कांग्रेस की ओर से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर हिंदुओं अल्पसंख्यकों के संरक्षण से जुड़ी कोई अपील नहीं है। वहीं सपा नेता अखिलेश यादव के विपक्ष के अन्य तमाम नेताओं के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं नजर आ रही है। हालाकि सभी विपक्षी नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में भारत सरकार के निति पर सहमति दर्शाई और बांग्लादेश में जल्द से जल्द शांति व्यवस्था स्थापित करने की उम्मीद भी की है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories