CM Yogi Adityanath: केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लाखों लोगों को अभी तक फायदा मिल चुका है। उत्तर प्रदेश तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बन रहा है। जो सतत विकास को बढ़ावा देते हुए स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच के माध्यम से नागरिकों को सशक्त बना रहा है। अब खबर सामने आ रही है कि सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत जुलाई और अगस्त 2025 में गुजरात और महाराष्ट्र को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा दैनिक सौर ऊर्जा स्थापना करने वाला राज्य यूपी बन गया है। CM Yogi Adityanath की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना में उत्तर प्रदेश ने हासिल किया पहला स्थान
CM Yogi Adityanath के सलाहकार Awanish K Awasthi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश भारत की सौर क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना के साथ, उत्तर प्रदेश ने जुलाई और अगस्त 2025 में गुजरात और महाराष्ट्र को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा दैनिक सौर ऊर्जा स्थापनाएँ कीं।
घरों को मुफ़्त बिजली देने से लेकर प्रतिदिन 1300 से ज़्यादा सौर ऊर्जा इकाइयों तक – उत्तर प्रदेश एक हरित भारत का मार्ग प्रशस्त कर रहा है”। बताते चले कि योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई गई है। इस योजना के तहत आम आदमी अपने छत पर सोलर पैनल लगा सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा एक तय राशि प्रदान की जाती है। वहीं हर महीना व्यक्ति को तय राशि दी जाती है।
CM Yogi Adityanath की अगुवाई में यूपी में हो रहा है निरंतर विकास
उत्तर प्रदेश के मुखिया CM Yogi Adityanath की अगुवाई में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक हर क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है। यही कारण है कि भारत देश का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है। इसके अलावा राज्य में लगातार कारखाने लगाए जा रहे है, जिससे रोजगार के क्षेत्र में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही नए-नए एक्सप्रेसवे, जेवर में बन रहा है एयरपोर्ट जो आम लोगों के लिए जल्द शुरू हो सकता है। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में नई टाउनशिप बनाने की तैयारी की जा रही है।