CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को विकसित भारत के मिशन के साथ यूपी को भी जोड़ रहे हैं। ताकि यूपी के लोग भी विकसित यूपी मिशन को पूरा करने में अपना योगदान दे सके। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में एक खास कार्यक्रम में भाग लेकर उसका शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने सभी माताओं, बहनों को हार्दिक बधाई एवं इस महाअभियान के लिए मंगलमय शुभकामनाएं भी दीं।
CM Yogi Adityanath ने मिशन शक्ति-5.0 का किया शुभारंभ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में बताया, ‘मिशन शक्ति’ ने पूरे प्रदेश में हमारी मातृशक्ति को सुरक्षा व सम्मान दिलाते हुए उन्हें स्वावलंबन के मार्ग पर अग्रसर करने के अभियान को गति दी है, जिसके सकारात्मक परिणाम आज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इस क्रम में आज नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0′ का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किया।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘इस अवसर पर 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन एवं मिशन शक्ति से संबंधित एसओपी की पुस्तिकाओं का विमोचन भी हुआ। सभी माताओं, बहनों को हार्दिक बधाई एवं इस महाअभियान के लिए मंगलमय शुभकामनाएं!’
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘जब लोग पढ़ते हैं तो राष्ट्र आगे बढ़ता है’
वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी अन्य एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए लोगों को खास संदेश भी दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ‘पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी साथी होती हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि ‘When citizens Read, the country Leads!’ यानि जब लोग पढ़ते हैं तो राष्ट्र आगे बढ़ता है। पढ़ना और आगे बढ़ना, यह भारत की परंपरा का हिस्सा रहा है।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘इस क्रम में आज लखनऊ में आयोजित ‘गोमती पुस्तक महोत्सव’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पूर्ण विश्वास है कि पुस्तक महोत्सव का यह प्रयास समाज को नई गति देने में निर्णायक भूमिका का निर्वहन करेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ भी बच्चों को भेंट की। आप सभी के प्रति मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!’