Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम वाराणसी में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत...

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम वाराणसी में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत अभिव्यक्ति ‘काशी तमिल संगमम के चौथे एडिशन में होंगे शामिल, एक सूत्र में पिरोएंगे उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा को मजबूती देते हुए 'काशी तमिल संगमम' के चौथे एडिशन में भाग लेंगे।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी को आगे बढ़ाने का काम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश’ और हर घर स्वेदेशी अपनाओ जैसे नारों पर बल देते हैं और उन्हें पूर्ण करने के लिए पूरा प्रयास करते हैं। ऐसे में अब सीएम योगी दुनिया की प्राचानी पावन नगरी वाराणसी में उत्तर और दक्षिण की संस्कृति को एक ही धागे में पिराने काम करने जा रहे हैं। सीएम योगी मंगलवार को ‘काशी तमिल संगमम्’ के चौथे एडिशन में हिस्सा लेंगे।

CM Yogi Adityanath संस्कृति और संस्कार को एक सूत्र पिरोएंगे

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, “बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी में आज से आरंभ हो रहे एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जीवंत अभिव्यक्ति ‘काशी तमिल संगमम्’ के चतुर्थ संस्करण का साक्षी बनूंगा। ‘Let us Learn Tamil-तमिल करकलम्’ की थीम के साथ प्रारंभ हो रहा यह भव्य आयोजन पुन: उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति और संस्कार को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बनेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आज ‘नया भारत’ वैदिक एवं सांस्कृतिक चेतना के उत्कर्ष पर है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ‘तमिल करकलाम’ (आओ तमिल सीखें) ऐतिहासिक आयोजन शाम 4 बजे नमो घाट वाराणसी शुरू होगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन से एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को और अधिक मजबूती मिलेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ काशी-तमिल संगमम्’ के जरिए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को देंगे बल

यूपी के वाराणसी में आयोजित होने वाले ‘तमिल करकलाम’ आयोजन के जरिए सैंकड़ों लोग करीब आ सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘काशी-तमिल संगमम्’ के जिक्र को अपनी पोस्ट के जरिए साझा किया था। बता दें कि इस बार की थीम ‘Learn Tamil – तमिल करकलम्’ यानी आओ तमिल सीखें रखी गई है। इस बार इसका 4वां एडिशन होगा। तमिल करकलम्’ आयोजन के जरिए उत्तर और दक्षिण भारत का ज्ञान, संस्कृति और भाषा के माध्यम से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और सुदृढ़ करेगी।

Exit mobile version