CM Yogi Adityanath: देशभर में आज धनतेरस का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दें कि आज के दिन लोग सोना-चांदी से लेकर पीतल के बर्तन, झाड़ू समेत कई चीजों की खरीदारी करते है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने धनतेरस के दिन लोगों को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी।
CM Yogi Adityanath ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की दी शुभकामनाएं
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “समृद्धि एवं वैभव के पावन प्रतीक पर्व धनतेरस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी की कृप्या से आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।
आप सभी को पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! माँ लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके घर-आंगन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं खुशियों का निरंतर प्रवाह बना रहे, यही प्रार्थना है”।
धनतेरस के दिन इस विधि से करें पूजा अर्चना
धनतेरस के मौके पर शाम को मां लक्ष्मी, कुबेर देवता, और भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना जरूर करनी चाहिए, ताकि घर में धन-धान्य और बढ़ोतरी हो। पूजा के दौरान भोग अर्पित करें, खासकर भगवान धन्वंतरि को कृष्ण तुलसी, गाय का दूध और मक्खन चढ़ाए। इसके अलावा पूजा-अर्चना के बाद घर के बाहर जलाएं। माना जाता है कि आज के दिन से दिवाली का शुभारंभ हो जाता है।