CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के विकास में अपना चौतरफा योगदान दे रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत बनाने के लिए यूपी के सर्वोदय विद्यालयों और राजकीय छात्रावास में श्रमदान अभियान चलाने की शुरुआत की है। इस अभियान की शुरुआत CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में हुई है जिसके साथ यह समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण द्वारा निर्देशित है। इस अभियान के तहत हर रविवार को Shramdaan किया जाएगा और छात्र परिसर की सफाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए बागवानी करेंगे। आइए जानते हैं क्या है और सीएम योगी आदित्यनाथ के इस पहल के मायने।
CM Yogi Adityanath के स्वच्छ भारत मिशन में क्या करेंगे छात्र
स्वच्छ भारत मिशन की मजबूती के लिए जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और राजकीय छात्रावास में श्रमदान अभियान के तहत हर रविवार को विद्यार्थियों को Shramdaan करना होगा। इस दौरान वे अपने विद्यालय और हॉस्टल की साफ सफाई के साथ-साथ नालियों की सफाई, कचरे को इकट्ठा करने से लेकर फर्नीचर की मरम्मत करेंगे। आप इच्छा इस काम में अपने जिम्मेदारी दिखानी होगी।
हर एक जरूरी चीज मुहैया करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Adityanath की पहल को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पहले ही विद्यालयों को जरूरी चीज मुहैया करा दी जाएगी ताकि इस पहल में कोई भी व्यवधान न हो सके। झाड़ू, बाल्टी तसला से लेकर कूड़ेदान और फावड़ा तक विद्यार्थियों को दी जाएगी।
क्या है सीएम योगी आदित्यनाथ के श्रमदान के उद्देश्य
उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath के इस पहल का उद्देश्य ना सिर्फ परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है बल्कि इससे बागवानी से लेकर पर्यावरण संरक्षण और अनुशासन जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हो सकता है। Shramdaan के जरिए विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियां का पता चलेगा और स्वच्छता के प्रति उनका रुझान भी बढ़ेगा।
श्रमदान के पहल को इस तरह बनाया जाएगा सुचारु
इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के इस पहल को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्रमदाम से पहले और बाद की एक तस्वीर भी क्लिक की जाएगी जिसमें Shramdaan करने वाले छात्र की मौजूदगी होगी। इसे QR के माध्यम से अपलोड किया जाएगा ताकि कार्यों का लेखा-जोखा हो सके।