CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सीएम योगी ने उत्तराखंड के कपकोट तथा गरुड़ आपदा प्रभावित इलाकों में पीड़ित लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजी है। ‘Jagran’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा, उन्होंने आगे भी लोगों की सहायता करने का आश्वासन दिया है। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया के मुताबिक, सीएम योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच हाल ही में वार्ता हुई थी। इस दौरान सीएम योगी ने धामी सरकार को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।
CM Yogi ने आपदा पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री
रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने पहले चरण में कपकोट के पौंसारी, बैसानी समेत अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 300 किट राशन लोगों को वितरित किए जा चुके हैं। आने वाले समय में अन्य इलाकों में भी राशन किट बांटे जाएंगे। राशन किट में चावल, तेल, चीनी, मसालें और चाय समेत सभी तरह की जरूरी चीजों को शामिल किया गया है। प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन की परेशानी नहीं होगी।
वहीं, गरुड़ आपदा प्रभावित क्षेत्र में भी राशन किट, तिरपाल, बाल्टी समेत अन्य जरूरी चीजों को वितरित किया गया है। सीएम योगी ने इन जिलों के लिए 6 ट्रक राहत सामग्री के भेजे हैं। कपकोट के हड़बाड़, दानपुर, कनलगड़ घाटी में वितरित किया जा रहा है।
सीएम योगी ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को पूर्ण करने में जुटे
मालूम हो कि CM Yogi यूपी को विकसित भारत 2047 की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को पूरा करने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। सीएम योगी ने अपने हालिया एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में बताया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज देश के ग्रोथ इंजन के रूप में विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है।’ इस दौरान सीएम योगी ने लोगों से सुझाव मांगे हैं। सीएम योगी के ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रदेश की जनता भी सीएम योगी के इस कदम के साथ जुड़कर यूपी के विकास में अपना योगदान दे सकती है।