CM Yogi Adityanath: साल बदलने से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को न्यू ईयर तोहफा दे दिया है। यूपी सरकार के इस खास गिफ्ट से लोगों को रोजाना आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के तहत यूपीएसआरटीसी यानी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रदेशभर में 385 मार्गों पर जनता बस सेवा को शुरू किया है। जी हां, ऐसे में यह बिल्कुल नए साल का तोहफा साबित हो गया है।
CM Yogi Adityanath ने यूपी वासियों को दिया नए साल का खास तोहफा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के सभी लोगों को बेहतर सार्वजनिक व्यवस्था प्रदान करना चाहते हैं। इसी कड़ी में यूपी की भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता बस सेवा योजना को स्टार्ट किया है। यूपीएसआरटीसी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लोगों को अहम जानकारी दी है।
यूपीएसआरटीसी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के निर्देश पर जनता बस सेवा योजना के अंतर्गत प्रदेशभर के 385 मार्गों पर बस सेवाएँ प्रारंभ की जा रही हैं। कम किराया, बेहतर कनेक्टिविटी एवं सुरक्षित यात्रा, हर यात्री के लिए सुविधा और भरोसा। यूपीएसआरटीसी हर सफर में भरोसे का साथी।’ ऐसे में अब लोगों को 20 फीसदी कम किराए के साथ पूरे यूपी के लिए बसों की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 385 मार्गों पर शुरू किया बसों का संचालन
यूपीएसआरटीसी के मुताबिक, यूपी में जनता बस सेवा के जरिए सफर सुगम और किफायती होगा। प्रदेश के इन क्षेत्रों में बसों को संचालित किया जाएगा। मुरादाबाद में 8, चित्रकूट में 22, बरेली में 14, गाजियाबाद में 11, मेरठ में 13, अलीगढ़ में 20, कानपुर में 10, लखनऊ में 29, देवीपाटन में 28, वाराणसी में 19, प्रयागराज में 62, आजमगढ़ में 16, नोएडा में 03, हरदोई में 12, आगरा में 19, इटावा में 16, अयोध्या में 42, गोरखपुर में 11, सहारनपुर में 10 और झांसी में 20 बसों का संचालन किया जाएगा। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के तहत कुल 385 मार्गों पर बसों का संचालन होगा।
