Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश संभल हिंसा के 5 महीनों बाद CM Yogi के सिंघम का ट्रांसफर!...

संभल हिंसा के 5 महीनों बाद CM Yogi के सिंघम का ट्रांसफर! संभल से UP के इस चर्चित शहर भेजे गए CO Anuj Chaudhary

अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चाओं में रहे CO Anuj Chaudhary का तबादला हो गया है। सीओ अनुज चौधरी को अब संभल से हटाकर चंदौसी शहर में नई तैनाती दी गई है। सीएम योगी के सिंघम के रूप में छाप छोड़ चुके अनुज चौधरी के तबादले को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

0
CO Anuj Chaudhary
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CO Anuj Chaudhary: चर्चित अफसर और संभल में अपनी अलग धाक कायम कर चुके अनुज चौधरी को लेकर बड़े खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस तेज तर्रार अफसर का तबादला हो गया है। संभल सीओ के पद पर तैनात रहे योगी के सिंघम को अब संभल शहर में ही नई तैनाती मिल गई है। अब CO Anuj Chaudhary चंदौसी सर्किल ऑफिसर के तरूप में पदभार संभालेंगे। अनुज चौधरी के तबादले को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बन रही हैं। ये तबादला इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि नवंबर में हुई संभल हिंसा के दौरान स्थिति नियंत्रण के लिए सीओ अनुज चौधरी ने अपना सर्वस्व झोंक दिया था। इसके बाद होली से लेकर रमजान तक जैसे मौकों पर संभल सीओ चर्चाओं में रहे और चर्चा का केन्द्र बने रहे।

मुख्यमंत्री योगी के सिंघम कहे जाने वाले CO Anuj Chaudhary को मिली नई तैनाती

खाकी वर्दी पहने एक अफसर की तस्वीर और कई वीडियो संभल हिंसा से लेकर होली और ईद जैसे पर्व पर देखने को मिले थे। उस अफसर का नाम अनुज चौधरी था जिसने पश्चिमी यूपी के संभल में स्थिति नियंत्रण के लिए दिग्गजों से लोहा लिया था। अब उसी सीओ अनुज चौधरी का तबादा हो गया है। सीएम योगी के सिंघम कहे जाने वाले अनुज चौधरी अब संभल के चंदौसी शहर में CO का पदभार संभालेंगे। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की ओर से जारी तबादला सूची में उनका नाम आ गया है। CO Anuj Chaudhary के अलावा आलोक सिद्धू, संतोष कुमार सिंह और डॉ. प्रदीप कुमार जैसे अफसर भी तबादला की ज़द में आ गए हैं।

बयानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं सीओ अनुज चौधरी

पर्व चाहें जो हो, पर उस दौरान एक खाकाधारी का बयान जरूर सामने आता रहा है। ये बात पिछले 5, 6 महीनों के संदर्भ में कही जा रही है। होली का मौका रहा हो, रमजान का महीना। अनुज चौधरी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे। एक दफा तो ऐसा हुआ कि जहां एक ओर सीएम योगी ने उनकी टिप्पणी का बचाव किया, तो वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। इन सबसे इतर CO Anuj Chaudhary अपनी राग अलापते रहे और कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहे। फिलहाल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय संवेदनशीता को ध्यान में रखते हुए उन्हें संभल से चंदौसी में नई तैनाती दी गई है।

Exit mobile version