Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: ‘समृद्धि, सुशासन और सर्वांगीण प्रगति …’ नए साल के...

CM Yogi Adityanath: ‘समृद्धि, सुशासन और सर्वांगीण प्रगति …’ नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान; जानें सबकुछ

CM Yogi Adityanath: बड़ी संख्या में लोग अयोध्या, बनारस, मथुरा, वृदावंन के दर्शन करने के लिए पहुंच है। हर जगह भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: नए साल के अवसर पर देशभर में भव्य आयोजन किए जा रहे है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग अयोध्या, बनारस, मथुरा, वृदावंन के दर्शन करने के लिए पहुंच है। हर जगह भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए साल के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा उन्होंने साल 2026 में बताया कैसे राज्य और तेजी से विकास की अग्रसर है। मालूम हो कि अगले साल यानि 2027 में यूपी का विधानसभा चुनाव भी होना है। इसी को लेकर सीएम योगी और बीजेपी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है।

CM Yogi Adityanath ने नव वर्ष पर राज्यवासियों क दी शुभकामनाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘नया उत्तर प्रदेश’ ‘विकसित भारत’ की विकास यात्रा में सहभागी बनकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। प्रदेश में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश वासियों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

गरीब, किसान, युवा, मातृशक्ति के साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी, त्वरित एवं प्रभावी रूप से पहुंच रहा है। पूर्ण विश्वास है कि ईसवी सन्-2026 में डबल इंजन सरकार की विकासपरक नीतियों से उत्तर प्रदेश समृद्धि, सुशासन और सर्वांगीण प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा”।

नए साल पर भक्तों की भारी भीड़

नए साल के मौके पर राज्य के कई जिलों में भारी भीड़ देखी जा रही है। जिसमे बनारस, अयोध्या, मथुरा, वृदावन में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंच है। तो वहीं बनारस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आए थे। वहीं मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए लोग मथुरा और वृंदावन पहुंचे हुए है। यानि नए साल के मौके पर भी राज्यभर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके अलावा पहाड़ों पर भी लगातार भीड़ देखी जा रही है।

Exit mobile version