Deoria News: सोशल मीडिया पर देवरिया का एक दिल दहला देने वाला वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक लड़के से कुछ लोग चप्पल पर थूक रखकर चटवा रहे हैं। आरोप है कि, इन लोगों ने पीड़ित लड़के को चप्पलों से भी पीटा है। इतना ही नहीं इस पूरी घटना का खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। इस मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है। पुलिस के द्वारा मामले पर की गई कार्रवाई का वीडियो जारी किया गया है।
Deoria News: देवरिया में युवक के साथ दरिंदगी
पीड़ित युवक नाबालिग बताया जा रहा है। ये घटना देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां के गोबरही गांव में कुछ दरिदों ने इस घटना को अंजाम दिया है। खबरों की मानें तो युवकों ने लड़ाई-झगड़े के बाद लड़के से थूक चटवाया और बेल्टों से पीटा है। सोशल मीडिया पर युवक से चप्पल पर थूक रखकर चटवाने का ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। ये घटना 21 नवंबर की है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की मां ने केस दर्ज करवाया है। पीड़ित का नाम अभिषेक विश्वकर्मा बताया जा रहा है।
नाबालिक से चप्पल पर थूक चटवाने वाले लोगों पर एक्शन
देवरिया में घटि इस घटना पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। देवरिया पुलिस के द्वार पुलिस अधिकारी के बयान का वीडियो जारी किया है।
जिसमें वो बता रहे हैं, ” जनपद देवरिया के थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक युवक के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर 01 अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही किए जाने संबंधित सीओ भाटपाररानी का वक्तव्य” ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों को तलाश रही है।
