Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ganga Expressway पर पूरा हुआ 84 फीसदी निर्माण कार्य, गढ़-स्याना रोड इंटरचेंज...

Ganga Expressway पर पूरा हुआ 84 फीसदी निर्माण कार्य, गढ़-स्याना रोड इंटरचेंज खुलने से मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर को होगा सीधा फायदा; जानें डिटेल

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के लिए गेमचेंजर साबित होने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का 84 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मगर मेरठ के पास गढ़-स्याना रोड इंटरचेंज के खुलने से मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर को सीधा फायदा मिल सकता है।

Photo Credit: Google, Ganga Expressway

Ganga Expressway: इस समय उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जोरो से चल रहा है। ऐसे में यूपी में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में यूपीडा यानी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अहम भूमिका निभा रहा है। यूपीडा अक्सर यूपी के किसी न किसी एक्सप्रेसवे की लेटेस्ट जानकारी मुहैया कराता रहता है। ऐसे में यूपीडा ने हाल ही में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की अपडेट शेयर की है। यूपीडा ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि गंगा एक्सप्रेसवे का 84 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

Ganga Expressway पर इस लोकेशन पर अटका है निर्माण कार्य

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी यूपी के लिए बहुत बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है। लगभग 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ और प्रयागराज सीधे तौर पर आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। साथ ही दोनों शहरों के बीच लगने वाले यात्रा के टाइम में भी कमी आएगी। मगर फिलहाल एक जगह पर मामला फंसा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के पास गढ़-स्याना रोड इंटरचेंज का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस लोकेशन के पास लंबित कार्य को पूरा करने के बाद 3 जिलों को लाभ मिलने की संभावना है। इसमें मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों का नाम शामिल है। इन जिलों में इंटरचेंज का कार्य पूरा होने के बाद इनके बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी।

Photo Credit: UPEIDA

गंगा एक्सप्रेसवे को बिहार तक मिल सकता है विस्तार

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि Ganga Expressway पूर्वी यूपी से पश्चिमी के बीच के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। इसमें मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज का नाम सम्मिलित है। शुरुआत में इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन के साथ तैयार किया जा रहा है। मगर भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे को आने वाले कुछ सालों में पूर्वांचल के गोरखपुर से बिहार तक लेकर जाने की योजना है। वहीं, पश्चिम में इस एक्सप्रेसवे को मेरठ से उत्तराखंड के हरिद्वार तक सीधा कनेक्ट करने का प्रस्ताव है।

Photo Credit: Google

Ganga Expressway Completion Date

काफी लंबे समय से Ganga Expressway के खुलने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे के पूरे होने की डेट जून 2026 बताई जा रही है। ऐसे में फिलहाल लोगों को एक साल का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version