Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश गौ रक्षा, सनातन और मेरठ मर्डर केस! तीनों मुद्दे पर Dhirendra Shastri...

गौ रक्षा, सनातन और मेरठ मर्डर केस! तीनों मुद्दे पर Dhirendra Shastri के बेबाक बोल; Video में देखें कैसे किया नीले ड्रम का जिक्र?

मेरठ में Dhirendra Shastri ने गौ रक्षा, सनातन धर्म और सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा है। इसके अलावा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने सुर्खियां बटोर रहे नीले ड्रम का जिक्र करते हुए चुटीले अंदाज में अपनी बात रखी है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है।

Dhirendra Shastri
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का दरबार और गौ रक्षा व सनातन पर हो रही बातें दूर तलक गूंज रही है। कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने एक बार फिर मेरठ की धरा से सनातन को लेकर हुंकार भरा है। उन्होंने कहा है कि ‘गाय बचाओ, सनातन बचाओ’ का नारा देते हुए ‘एक हिंदू, एक गाय’ की बात कही है। Dhirendra Shastri ने इसके अलावा पश्चिमी सभ्यता, सौरभ राजपूत मर्डर केस और सुर्खियां बटोर रहे नीले ड्रम को लेकर भी चुटीले अंदाज में बड़ी बात कह दी है, जिसे सुन लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े इस प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।

गौ रक्षा, सनातन और मेरठ मर्डर केस पर Dhirendra Shastri के बेबाक बोल!

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीते कल बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने सौरभ राजपूत मर्डर केस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। नीले ड्रम का जिक्र करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि “अभी नीला ड्रम बहुत तेजी से वायरल है। बहुत से पति इसको लेकर सदमे में हैं। भगवान की कृपा है कि मेरी शादी नहीं हुई है। मेरठ हत्याकांड का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटती पारिवारिक व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और विवाहित पुरुष या महिलाओं का प्रेम संबंधों में लिप्त होना परिवारों को नष्ट कर रहा है। यह संस्कारों की कमी है। अगर किसी का बेटा या बेटी ऐसी हरकतें कर रहा है, तो इसका मतलब है कि उसका पालन-पोषण सही तरीके से नहीं हो रहा है। इसलिए संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय को श्री रामचरितमानस को आधार बनाना जरूरी है।”

Dhirendra Shastri ने मेरठ के हुंकार भरते हुए कहा है कि “जिस गौ माता को माँ कहते हो वो सड़को पर बैठी हैं और कुत्ते सोफे पर। गाय रखना पिछड़ापन हो गया और कुत्ता पालना मॉर्डन हो गया। गाय बचाओ, सनातन बचाओ गौशाला नहीं उपाय एक हिंदू, एक गाय।” बता दें कि मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में स्थित मैदान में श्री हनुमंत कथा हो रही है जिसमें Dhirendra Shastri भक्तों को कथा सुना रहे हैं।

उन्होंने गौ रक्षा व मेरठ मर्डर केस के अलावा सनातन को लेकर भी हुंकार भरी है। धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि गौ रक्षा सनातन रक्षा के कदम में एक बड़ा प्रयास है। इसे अमल में लाएं और अपने आस्तित्व को और मजबूत करें।

नीले ड्रम को लेकर देश भर में सुर्खियां बनने का कारण?

अगर आपकी दिलचस्पी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने में होगी, तो अब तक आपको नीले ड्रम से जुड़े तमाम मीम्स और चुटकुले देखने को मिल चुके होंगे। दरअसल, हुआ यूं है कि मेरठ में मुस्कान नामक एक पत्नी ने अपने पति सौरभ राजपूत को बड़ी बेरहमी से मार दिया और मृतक की लाश नीले ड्रम में छिपा दी। इस पूरे वारदात में मुस्कान का प्रेमी साहिल भी शामिल था। पुलिस ने मुस्कान को साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version