Ghaziabad News: कोविड-19 के ताजा उपवेरिएंट जेएन.1 के मामले तेजी से बढ़े रहे है। वहीं भारत में भी कोविड-19 के मरीज तेजी से बढ़ रही है, जिसने स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि राज्य औऱ केंद्र सरकार ने इसे लेकर पूरा इंतजाम कर रखा है। इसी बीच गाजियाबाद में COVID-19 के 4 मरीज मिलने से मचा हड़कंप मच गया है, इसमे एक दंपत्ति एक 18 वर्षीय लड़की और एक महिला में इसकी पुष्टि हुई है, चलिए आपको बताते है कि देशभर कोविड-19 को लेकर क्या स्थिति बनी हुई है।
गाजियाबाद में COVID-19 के 4 मरीज मिलने से मचा हड़कंप – Ghaziabad News
गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार 18 वर्षीय वृज विहार गाजियाबाद निवासी महिला को दिनांक 18.05.2025 से खांसी, जुखाम, बुखार की शिकायत थी। जांच उपरांत के बाद वह कोविड पॉजिटिव पायी गई, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती है, बाकी तीनों को घर पर ही आइसोलेटेड है। ऐसे में गाजियाबाद में चार कोविड पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से तीन मैरिज होम आइसोलेशन जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती है। गौरतलब है कि गाजियाबाद में चार मरीज निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है (Ghaziabad News)।
दिल्ली में भी COVID-19 के मामले में तेजी से हो रहा है इजाफा
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि, “कल तक दिल्ली में कुल 23 कोविड मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार फिलहाल इस बात की पुष्टि कर रही है कि ये मरीज दिल्ली के हैं या बाहर से आए हैं।
तैयारियों के लिहाज से हमने पहले ही सभी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, डॉक्टर और उनकी टीमों के साथ समन्वय कर लिया है। दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है “।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इन बातों का रखें खास ख्याल
- अगर कोविड-19 इन्फेक्शन से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं ली है, तो वैक्सीन लें।
- अगर कोई व्यक्ति बीमार है, तो उससे कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
- बाहर निकलते वक्त या भीड़भाड़ की जगह में मास्क लगाकर रखें। मास्क लगाते वक्त उसे अच्छी तरह मुंह और नाक ढंकें।
- खुली या प्रॉपर वेंटिलेशन वाली जगहों पर रहें। किसी बंद या ज्यादा भीड़ वाली जगह से बचें।
इसके अलावा गुरूग्राम औऱ नोएडा में भी कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।