शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: आनंद विहार बस अड्डे से नोएडा गाजियाबाद वालों को मिलेगी...

Ghaziabad News: आनंद विहार बस अड्डे से नोएडा गाजियाबाद वालों को मिलेगी मुक्ति, नेपाल से लेकर बिहार तक के लिए मिलेंगी बसें , जानें नए बस अड्डे की खासियतें

Date:

Related stories

Ghaziabad News: नोएडा-गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को अन्य राज्यों में जाने के लिए दिल्ली के आनंद विहार ,सराय कालेखां  या फिर कश्मीरी गेट जाकर बस लेने पड़ती है। लेकिन आने वाले कुछ समय में इन लोगों को गाजियाबाद के साबिबाबाद से ही अंतरराज्यीय बसें मिलेंगी। खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में यूपी का पहला अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बस अड्डा खुलेन जा रहा है। जिसके बाद नेपाल से लेकर बिहार तक जाने के लिए इसी बस अड्डे से गाड़ियां मिलेंगी। देश के तमाम सारे राज्यों के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध होंगी।

Ghaziabad News: साहिबाबाद में बन रहा यूपी का पहला ISBT बस स्टॉप

साहिबाबाद में 161 करोड़ की लागत से बेहद हाईटेक अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाया जा रहा है। दो सालों में ये बनकर तैयार हो सकता है। साहिबाबाद इंटरस्टेट बस टर्मिनल बिल्कुल एयरपोर्ट सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। यहां पर इंटरनेशनल ब्रांड के फूड कोर्ट, एसी लाउंज, पार्किंग एक्सेलेटर, वॉशरुम, मेडिकल से लेकर शॉपिंग तक की सुविधाएं मिलेंगी। खबरों माने तो साहिबाबाद बस अड्डा पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। इस बस अड्डे का निर्माण यूपीएसआरटीसी और मैसर्स आनंद हैबिटेट के द्वारा किया जा रहा है। इसका काम बहुत जल्द शुरु हो सकता है। साल 2029 तक ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो सकता है।

साहिबाबाद इंटरस्टेट बस टर्मिनल में क्या कुछ मिलेगा खास

साहिबाबाद इंटरस्टेट बस टर्मिनल गाजियाबाद में बनने से एनसीआर में मौजूद यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। पहले उन्हें किसी दूसरे राज्य में जाने के लिए दिल्ली में मौजूद बस अड्डों को रुख करना पड़ता था। लेकिन साहिबाबाद में आईएसबीटी बनने से यात्रियों का पैसा भी बचेगा और समय भी बचेगा। खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश के पहले अंतरराज्यीय बस अड्डे को बनाने के लिए बहुत जल्द कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories