Ghaziabad News: जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जल्द गाजियाबाद में आवासीय व कई व्यवसायिक भूखंड बेच रही है। यानि अगर आप भी गाजियाबाद में घर खरीदने का सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इंदिरापुरम विस्तार योजना में 55 आवासीय व दो व्यवसायिक भूखंड हैं। साथ ही इंदिरापुरम न्यायखंड एक में 28 व्यवसायिक भूखंड, 16 निर्मित आवासीय भूखंड, 17 दुकान आदि शामिल हैं। जिसके लिए जल्द ही जीडीए इसे लकेर जानकारी प्रदान करने जा रही है।
इन जगहों पर खरीद सकेंगे आवासीय भूखंड – Ghaziabad News
जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक, प्रताप विहार, तुलसी निकेतन, पटेल नगर, स्वर्ण जयंतीपुरम, कर्पूरीपुरम योजना, इंद्रपस्थ में भी लोग आवासीय व्यावसायिक भूखंड खरीद सकेंगे। वहीं अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार जो लोग आवेदन करने के इच्छुक है, उन्हें ही 25 मार्च को होने वाली नीलामी में शामिल किया गया है। मालूम हो कि गाजियाबाद में घर खरीदने एक सपने से कम नहीं है, लेकिन जीडीए जल्द ही यह योजना ला रहा है, जिससे लोग अपना घर खरीद सकेंगे।
50 से अधिक आवासीय व कई व्यवसायिक भूखंड शामिल
जानकारी के मुताबिक नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक औऱ 50 से अधिक आवासीय व कई व्यवसायिक भूखंड शामिल भी है, जिसमे ग्रुप हाउसिंग, कन्वीनियंट शॉपिंग भूखंड, सामुदायिक केंद्र, कियोस्क, अस्पताल, नर्सिंग होम, आर्ट गैलरी, दुकान, ग्रुप हाउसिंग, पेट्रोल पंप, हॉल सहित आदि भूखंड भी हैं। मालूम हो कि गाजियाबाद रणनीतिक रूप से दिल्ली की राजधानी के पास स्थित है, औऱ इंदिरापुरम, राज नगर एक्सटेंशन और वसुंधरा जैसे आसपास के क्षेत्रों में तेजी से विकास के साथ यह शहर रेजिडेंशिल रियल एस्टेट के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। इस स्कीम की मुख्य विशेषताओं में से एक है इसकी किफायतीता, जीडीए स्कीम के तहत प्रदान की जाने वाली प्रॉपर्टी की कीमतें प्राइवेट रियल एस्टेट डेवलपमेंट की तुलना में अधिक प्रतिस्पर्धी है (Ghaziabad News)।