Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम ने गाजियाबाद के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए राज नगर एक्सटेंशन में मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसमे करीब 103 करोड़ रूपये की लागत आने की उम्मीद है, गौरतलब है कि पिछले साल मई में इसे लेकर राज्य सरकार को डीपीआर भेजी गई थी, जिसकी मंजूरी मिल गई थी। जानकारी के मुताबिक इसमे 20 से अधिक खेलों की मेजबानी की सुविधा होगी। साथ ही इसमे बैठने के लिए 300 से सीटे मौजूद होगी। साथ ही यहां कैफेटेरिया, बैंक्वेट हॉल समेत कई जरूरी सुविधा भी मिलेगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में बनेगा मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
आपको बता दें कि इसकी जानकारी खुद नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि “राज नगर एक्सटेंशन के पास खेल परिसर के विकास के लिए लगभग 103 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें लगभग 22 विभिन्न खेलों की मेजबानी की सुविधा होगी। कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज (यूपी जल निगम की एक इकाई) इस परियोजना को शुरू करेगी, और इसे परियोजना में तेजी लाने के लिए कहा गया है। यह कॉम्प्लेक्स शहर और पड़ोसी शहरों के खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा”।
मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिलेगी सभी जरूरी सुविधा – Ghaziabad News
जानकारी के मुताबिक इस मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अतिथि कक्ष, कैफेटेरिया, बैंक्वेट हॉल, खेल के सामान की दुकानें और सामुदायिक लॉन की सुविधाएं होंगी। सबसे खास बात यह है कि यहां पार्किंग की सुविधा है। साथ ही यह प्रोजेक्ट 2 साल में खत्म होने की उम्मीद है। खेल परिसर में लगभग 300 लोगों के बैठने की क्षमता भी होगी। बताते चले कि कॉम्प्लेक्स में 22 प्रकार के खेल उपलब्ध होंगे, जिनमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, कबड्डी, कराटे, पिक बॉल, लॉन टेनिस, शूटिंग वॉलीबॉल, वॉटर पोलो, तैराकी, जिमनास्टिक, योग, खो-खो, बॉक्सिंग समेत अन्य खेल बी शामिल होंगे (Ghaziabad News)। माना जा रहा कि इससे आसपास के इलाकों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।