Good Governance Day: राष्ट्रीय राजधानी से लेकर यूपी की राजधानी तक सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती पर भव्यता के साथ सुशासन दिवस यानी गुड गवर्नेंस डे मानाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली बीजेपी कार्यालय से लेकर लखनऊ तक चहल-पहल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसी क्रम में लखनऊ में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधामंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके विराट व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र के प्रति ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की अगाध आस्था पर भी प्रकाश डाला है।
सीएम योगी ने Good Governance Day पर पूर्व पीएम को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुड गवर्नेंस डे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। सीएम योगी आज अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसकी तस्वीर मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी की गई है।
इस पोस्ट में मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर आज लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धेय अटल जी का विराट व्यक्तित्व और कृतित्व देश वासियों को सदैव एक नई प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। उनकी पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन।” सीएम योगी ने इससे इतर आज अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीतिक यात्रा, उनकी दूरदृष्टि, नेतृत्व, सेवा भाव राजनीतिक कुशलता लोकतंत्र के प्रति अगाध आस्था पर भी प्रकाश डाला है।
सुशासन दिवस पर दिल्ली से लखनऊ तक चहल-पहल!
आज 25 दिसंबर के दिन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर मनाए जा रहे सुशासन दिवस पर दिल्ली से लखनऊ तक चहल-पहल है। दिल्ली बीजेपी कार्यालय पर देशभर से आए तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया है। इससे इतर लखनऊ में भी नए बने ‘राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल’ पर तमाम दिग्गजों की मौजूदगी है। पीएम मोदी खुद लखनऊ पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उनकी विचारों को करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ साझा कर रहे हैं।
