Gorakhpur Chana News: चंद पैसों के मुनाफे के लिए मिलावटखोर खाने पीने की चीजों में मिलावट कर रहे है। पनीर से लेकर दूध तक, हर जगह मिलावटखोरी का धंधा लगातार जारी है। इसी बीच गोरखपुर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल गोरखपुर में में 30 टन मिलावटी चना का भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी के मुताबिक बाजार में इसकी कीमत करीब 18 लाख के आसपास बनाई जा रही है।
हालांकि प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी में मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स पर छापा मारकर 750 बोरों में रखा भुना चना पकड़ा गया। जिसने पूरे जिले में अफरातफरी मचा दी है। वहीं अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गोरखपुर में 30 टन मिलावटी चना का भंडाफोड़
सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जहां पानी में चने को डालकर कुछ दिखाया जा रहा है। बता दें कि इस वीडियो को सचिन गुप्ता नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। मालूम हो कि गोरखपुर में 30 टन मिलावटी चना पकड़ा है। चमड़ा रंगने वाला औरामाइन केमिकल लगाकर चने को पीला चमकदार बनाया जा रहा था। सबसे बड़ी बात है कि यह केमिकल प्रतिबंधित और जहरीला है।
यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि भुने चने की जगह व्यक्ति जहर खा रहे है। इस छापेमारी के बाद चना मंगाने वाली गोरखपुर की फर्म मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स साहबगंज गीता प्रेस, मध्य प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया कटनी के श्रीराम दाल इंडस्ट्रीज व छत्तीसगढ़ के एसवीजी पल्सेज बलूटा बाजार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं अब इसपर यूजर्स भी अपनी प्रक्रिया दे रहे है।
Gorakhpur Chana News पर यूजर्स दे रहे है प्रतिक्रिया
बता दें कि भुने चने में मिली मिलावट को लेकर अब यूजर्स भी इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि
“भुना चना तक में मिलावट! गोरखपुर में 30 टन जहरीला चना पकड़ाया, चमड़ा रंगने वाला केमिकल मिलाकर बेच रहे थे।सोचिए, जो चीज़ स्वस्थ्य के लिए खाई जाती है, वही अब जहर बनकर जनता की थाली में पहुंच रही है”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“अब खाने की चीज़ें भी ज़हर बनती जा रही हैं। भुने चने में प्रतिबंधित और जहरीला केमिकल मिलाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़,ये सिर्फ़ मिलावट नहीं, अपराध है। दोषियों पर सख़्त कार्रवाई ही ऐसी हरकतों को रोकेगी।”। एक और यूजर ने लिखा कि
“पैसे के पीछे इंसानियत भूल गए हैं लोग , फिर चाहे लाखों लोग बीमार हो या गंभीर बीमारी हो जाए”।
