Greater Noida News: जल्द ही पतंजलि ग्रुप यीडा यानी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक प्लॉट के लिए स्कीम निकालने जा रही है, जिसका मकसद लोगों को मध्यम आकार के बिजनेस को सब लीज पर दुकान मुहैया कराएगी। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में तेजी से विकास हुआ है, इसी बीच छोटे बिजनेसमैन के लिए पतंजलि ग्रुप खास स्कीम लेकर आ रही है। हालांकि अभी तक आवेदन की तारीखों को तीन बार बढ़ाया जा चुका है, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सकें। मालूम हो कि 2017 में यीडा ने पतंजलि को करीब 400 एकड़ जमीन दी थी।
बेहद सस्ते दामों में लीज पर ले सकेंगे जमीन – Greater Noida News
बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा इंटरचेंज के पास स्थित ट्रकर्स प्वाइंट के परिसर में 9 से अधिक दुकाने और एक ढ़ावा बनाया गया है। गौरतलब है कि प्राधिकरण ने इन दुकानों की निलामी के लिए पिछले साल सितंबर में इस योजना को ल़ॉन्च किया था, लेकिन इसके ग्राहक नहीं मिल सकें, जिसके बाद एक बार फिर पतंजलि ग्रुप द्वारा जल्द इस स्कीम को निकाला जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह दुकाने सेक्टर गामा – एक व दो, डेल्टा-एक व दो, स्वर्णनगरी, बीटा-दो, बीटा-दो शापिंग सेंटर, कासना बस डिपो, ईकोटेक-दो व तीन, पाई-एक, चाई-फाई, ओमीक्रोन-तीन, ईकोटेक-नौ में ट्रकर्स प्वाइंट आदि स्थानों पर स्थित हैं ये संपत्तियां स्थित हैं (Greater Noida News)।
पतंजलि बनाएगी फूड एंड हर्बल पार्क
बताते चले कि पतंजलि अपने मेगा प्लान के साथ डेरी, एग्रो पार्क और देश के सबसे बड़े बिस्किट प्लांट की शुरूआत करेगी। जानकारी के मुताबिक पंतजलि द्वारा यह प्लान बनाया गया है कि सरकार की बैकवर्ड एंड फारवर्ड लिंकेज योजना के तहत स्थानीय पशुपालकों और किसानों के कृषि उत्पादों को उच्च गुणवत्ता के साथ इसे देश दुनिया तक पहुंचाया जाएगा। योजना में कुल 63 संपत्तियां शामिल हैं, जिनका आवंटन ई- नीलामी के जरिये होगा। नियम के तहत एक संपत्ति पर तीन आवेदन के बाद की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी (Greater Noida News)।