Home Viral खबर Greater Noida Viral Video: कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखे बीच...

Greater Noida Viral Video: कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखे बीच सड़क दबंग लड़के! गाड़ी में सरकार का झंडा लगाकर गुंडई दिखाने पर पुलिस ने लगाई वाट

Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां खुलेआम लड़के स्टंट बाजी करते हुए नजर आए। इस वीडियो को देखकर नोएडा पुलिस ने फटकार लगाई है। आइए जानते हैं क्या है डिटेल्स।

Greater Noida Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Greater Noida Viral Video

Greater Noida Viral Video: आजकल वायरल होने की सनक यंग जनरेशन में काफी देखा जा रहा है और ऐसे में खुलेआम सड़क पर नियमों को ताक पर रखकर स्टंटबाजी करने में भी वे पीछे नहीं रहते हैं। इस सब के बीच सड़क का एक Video Viral हो रहा है। जीएल बजाज कॉलेज के पास तीन गाड़ियों में खुलेआम लड़कों ने स्टंट बाजी की। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस लताड़ लगाने में पीछे नहीं रही। Greater Noida Viral Video लोगों को हैरान कर रहा है जहां न सिर्फ डंडे लहराते हुए लड़के नजर आए हैं बल्कि सरकार का झंडा लगाकर दबंगई दिखाने के लिए काफी है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि आखिर क्या एक्शन लिया गया है।

Greater Noida Viral Video में कॉलेज के पास गाड़ी में स्टंट कर रहे लड़के ने लहराए डंडे

ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें सरकार का झंडा लगाकर खुलेआम डंडे लहराते हुए ये लड़के नजर आ रहे हैं। ये दबंग लड़के गाड़ी के खिड़की से खुद को निकाल कर के डंडे लहरा रहे हैं और इस तरह से स्टंटबाजी कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि कई राहगीर और वाहन इन लड़कों की दबंगई से बाल बाल बचें। सचिन गुप्ता x से शेयर किए गए वीडियो के साथ इस बात की जानकारी दी गई कि ग्रेटर नोएडा में कार सवारों की खुलेआम गुंडई। GL बजाज कॉलेज के पास तीन गाड़ियों में सवार लड़कों ने स्टंट बाजी की। खुलेआम डंडे लहराए। कई राहगीर और वाहन बाल बाल बचें। एक गाड़ी पर सरकार का झंडा लगा है।

पुलिस ने Viral Video पर कसा शिकंजा

Greater Noida Viral Video को 13000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, “शिकायत का संज्ञान प्राप्त कर दोनों वाहनों के विरुद्ध 63500 और 57500 धनराशि के नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई। एक और यूजर ने कहा, “कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाना और सरकार का झंडा लगाकर गुंडई करना बताता है कि कुछ लोग सत्ता के नाम पर खुद को कानून से ऊपर समझते हैं प्रशासन को बिना किसी दबाव के ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version