Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश गुड न्यूज! Hindon Airport से इस राज्य के लिए शुरू हुई उड़ान...

गुड न्यूज! Hindon Airport से इस राज्य के लिए शुरू हुई उड़ान सेवा; यात्री इन मशहूर तीर्थ स्थलों का भी कर सकेंगे दर्शन; जानें सबकुछ

Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से देश के कई राज्यों तक फ्लाइटों का संचालन जारी है। जिससे गजियाबाद, नोएडा के लोगों को काफी फायदा हो रहा है।

Hindon Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Hindon Airport: गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट से देश के कई राज्यों के लिए फ्लाइटों का संचालन लगातार जारी है। जिससे गजियाबाद, नोएडा के लोगों को काफी फायदा हो रहा है, अब उन्हें दिल्ली में स्थित हिंडन एयरपोर्ट जानें की जरूरत नहीं है। बताते चले कि अभी हिंडन से वाराणसी, पटना, पुणे, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भटिंडा, गोवा, कोलकाता, भुवनेश्वर समेत कई जिलों फ्लाइटों का संचालन जारी है, जिससे अन्य राज्यों से गाजियाबाद, नोएडा की आवाजाही और आसान हो गई है। इसी बीच एक इस एयरपोर्ट से एक और फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ है, जिससे बड़ा संख्या में यात्रा महाकालेश्वर के दर्शन भी कर सकेंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Hindon Airport से इंदौर के बीच शुरू हुई नई फ्लाइट सेवा

बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने Hindon Airport से इंदौर के बीच शुरू हुई नई फ्लाइट सेवा की जानकारी दी। अथॉरिटी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हिंडन हवाई अड्डा बन रहा है सशक्त उत्तर प्रदेश की नई पहचान, हिंडन से इंदौर की सीधी उड़ान सेवा यूपी और एमपी को जोड़ेगी विकास, संस्कृति और अवसरों की एक नई डोर से।

अब NCR से उज्जैन, महाकाल और मांडू तक की यात्रा होगी आसान। साथ ही, व्यापार, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा।

यात्री इन मशहूर तीर्थ स्थलों का भी कर सकेंगे दर्शन

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित भगवान शिव यानि (महाकाल) के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा और हरियाणा से जाते है। विमान सेवा शुरू होने के बाद अब यात्री आसानी से वहां पहुंच सकेंगे। इसके अलावा यह हवाई संपर्कता दोनों राज्यों के MSMEs, टैक, मैन्युफैक्चरिंग, और व्यापार को बढ़ावा देगी इंदौर ( महाकाल, मांडू, उज्जैन) और एनसीआर के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हवाई अड्डा प्रचालन से टैक्सी, होटल, और टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। सीधा उड़ान सेवा से आमजन को मिलेगी बेहतर चिकित्सा। गौरतलब है कि Hindon Airport से उड़ान सेवाएं संचलित होने से आसपास के इलाकों का भी विकास होना संभव है।

Exit mobile version