Home स्पोर्ट्स IPL 2025, KKR vs CSK: 17 वर्षीय खिलाड़ी एक बार फिर बन...

IPL 2025, KKR vs CSK: 17 वर्षीय खिलाड़ी एक बार फिर बन सकता है MS Dhoni का सेनापति, कोलकाता को हर हाल में जीताएगा यह धांसू ऑलराउंडर!

IPL 2025, KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का 17 वर्षीय खिलाड़ी एक बार फिर MS Dhoni का सेनापति बन सकता है। वहीं, कोलकाता को प्लेऑफ में जाने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना है। केकेआर का धांसू ऑलराउंडर इसमें अहम रोल निभा सकता है।

0
IPL 2025, KKR vs CSK
Photo Credit: Google, IPL 2025, KKR vs CSK

IPL 2025, KKR vs CSK: साल 2024 की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही है। आईपीएल 2025, केकेआर बनाम सीएसके मुकाबला कोलकाता के लिए अहम माना जा रहा है। अगर बुधवार को ईडन गार्डन स्टेडियम में MS Dhoni की टीम मुकाबला जीत जाती है, तो कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी। इस मैच के लिए एमएस धोनी अपने तुरुप के इक्के को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। हम बात कर रहे हैं कि 17 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी की। आयुष म्हात्रे ने बीते मुकाबले में अपने दम पर चेन्नई की टीम को जीत की तरफ लेकर गए थे। हालांकि, मैच सीएसके के पक्ष में नहीं रहा।

IPL 2025, KKR vs CSK मैच में एक बार दिखेगा आयुष म्हात्रे का तूफान!

बता दें कि आयुष म्हात्रे ने बेंगलुरू के खिलाफ 94 रनों की दमदार पारी खेली थी। ऐसे में MS Dhoni के लिए यह खिलाड़ी खास साबित हो सकता है। आईपीएल 2025, केकेआर बनाम सीएसके मुकाबले में आयुष म्हात्रे कोलकाता के गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। एमएस धोनी की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, मगर माही की टीम अपनी साख बचाने के लिए ईडन गार्डन स्टेडियम में उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स को आज के मैच के बाद 2 मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में कप्तान धोनी चाहेंगे कि चेन्नई की टीम इस आईपीएल में अपना सफर अच्छा क्रिकेट खेलकर समाप्त करें।

आईपीएल 2025, केकेआर बनाम सीएसके मुकाबला कोलकाता के लिए बेहद अहम

वहीं, ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है। ऐसे में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने घर में जीत हासिल करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेंगे। MS Dhoni केकेआर को हराकर अपनी टीम को प्वॉइंट्स टेबल में थोड़ा ऊपर लाना चाहेंगे। एमएस धोनी बॉलिंग डिपार्टमेंट में नूर अहमद और रविंद्र जाडेजा को खास जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। सीएसके की टीम अभी प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।

उधर, केकेआर की टीम 11 अंकों के साथ 6वें पायदान पर है। IPL 2025, KKR vs CSK मैच कोलकाता को हर हाल में जीतना है। कोलकाता को आज के बाद 2 और मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में केकेआर की टीम सारे मुकाबले जीतकर 17 प्वाॉइट्स तक पहुंच सकती है। कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए टीम के घातक ऑलराउंडर सुनील नारायण अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण केकेआर के पुराने प्लेयर हैं। ऐसे में टीम को उनसे बढ़िया बॉलिंग के साथ-साथ लाजवाब बल्लेबाजी की भी उम्मीद होगी।

Exit mobile version