Hindon Airport: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है, गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से देश के कई राज्यों के लिए उड़ाने संचालित की जाएगी। इसकी जानकारी खुद विमान कंपनी Air India Express ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। माना जा रहा है कि इससे रोजगार में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। मालूम हो कि अभी यहां से आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना, बठिंडा के लिए छोटी उड़ाने ,संचलित हो रही है।
Hindon Airport से इन तीन राज्यों के लिए संचालित होंगी उड़ानें
विमान कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “राजधानी का एक नया प्रवेश द्वार आपके स्वागत के लिए इंतज़ार कर रहा है। हम दिल्ली एनसीआर को हिंडन हवाई अड्डे,
गाजियाबाद से बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता और वापसी के लिए सीधी उड़ानों से जोड़कर रोमांचित हैं। हर यात्री की जरूरतों के अनुरूप हमारे एक्सप्रेस किराए में से चुनें, एक्सप्रेस अहेड के साथ प्राथमिकता वाली सेवाओं का अनुभव करें और हमारे सिग्नेचर ‘गॉरमेयर’ गर्म भोजन का स्वाद लें। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के लोग गोवा घूमने के लिए जाते है। वहीं अब गाजियाबाद के Hindon Airport से भी गोवा से पहुंच आसान हो जाएगी।
रोजगार क्षेत्र में होगी वृद्धि
गौरतलब है कि विमान कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 3 अन्य राज्यों से Hindon Airport पर विमान को संचालित किया जाएगा। संचालन शुरू होने के रोजगार में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा फायदा यहां पर ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के होने की उम्मीद है, इसके अलावा भी एयरपोर्ट पर क्रू मेंबर की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। यात्री के बढ़ने के कारण आसपास नए होटल और रेस्टोरेंट खोलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा भी यहां पर यात्रियों के बढ़ने के बाद कई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जो अपने आप में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक अहम योगदान निभा सकता है।