Hindon Airport: नोएडा और गाजियाबाद के यात्रियों की सुविधा के लिए अभी 6 साल पहले ही हिंडन एयरपोर्ट को शुरु किया गया था। इसके बनने से उत्तर प्रदेश के लोगों को फ्लाइट लेने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ती है। इस समय हिंडन एयरपोर्ट से सीधी उड़ाने मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, किशनगढ़, नांदेड़, पटना, अहमदाबाद, इंदौर, वाराणसी, गोवा, जयपुर, भुवनेश्वर और बठिंडा जैसे शहरों के लिए उपलब्ध है। हिंडन एयरपोर्ट की दिनों-दिन बढ़ती डिमांड को देखते हुए बहुत जल्द अब इसकी स्थिति को सुधारा जाएगा। इसके लिए 8 महीने का समय लगेगा। हिंडन एयरपोर्ट पर अब दिल्ली जैसे एयरपोर्ट की सुविधाएं दी जाएंगी। जिससे यहां ना सिर्फ सुंदरीकरण होगा बल्कि पार्किंग और सुरक्षा के लिए भी बड़ी सुविधाएं मिलेंगी।
Hindon Airport में होंगे ये बड़े बदलाव
हिंडन एयरपोर्ट का काम बहुत जल्द शुरु कर दिया जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट के टर्मिनल में 120 मीटर लंबी सड़क तो बनेगी ही इसके साथ ही एक चौड़ा फुटपाथ भी बनेगा। इसके साथ ही पार्किंग की सुविधा को भी बढ़ाया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इस विकास के लिए 6.8 एकड़ की जमीन को चिन्हित किया गया है। बहुत जल्द उनका अधिकरण भी शुरु होगा।
हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार का संभावित खर्च
हिंडन एयरपोर्ट की स्थिति बदलने के लिए 8 से 9 करोड़ का बजट लग सकता है। एयरपोर्ट की सुविधाओं को शहर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।एयरपोर्ट के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। खबरों की मानें तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जुलाई तक ये काम पूरा कर लिया जाएगा। ये काम दो चरणों में पूरा होगा।
