Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 1 Dec 2024: ताजा हिमपात के बाद Delhi, Punjab...

कल का मौसम 1 Dec 2024: ताजा हिमपात के बाद Delhi, Punjab में कड़कड़ाती ठंड और कोहरा, Bihar में शीतलहर, Chennai में भारी बारिश; जानें डिटेल

Date:

Related stories

कल का मौसम 1 Dec 2024: पहाड़ों पर ताजा हिमपात के बाद पर्यटकों के चेहरे पर रोनक आ गई है। वहीं मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। Delhi Punjab समेत कई राज्यों में ठंड और शीतलहर की शुरूआत हो चुकी है। वहीं दक्षिण के कई राज्यों में फेंगल तूफान के कारण लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 1 Dec 2024 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि बिहार यूपी समेत अन्य राज्यों का कल का मौसम कैसा रहेगा।

हिमपात के बाद Delhi, Punjab में कड़कड़ाती ठंड और कोहरा का अलर्ट

बता दें कि आज ही में जम्मू कश्मीर के पहाड़ों पर अच्छी खासी बर्फबारी हुई। वहीं अब मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। विभाग ने दिल्ली पंजाब के कई जिलों के लिए कड़कड़ाती ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर कल का मौसम 1 Dec 2024 की बात करें तो कल दिल्ली और पंजाब दोनों ही राज्यों में घना कोहरा का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा सुबह के वक्त ठंड ज्यादा महसूस होने की उम्मीद है।

बिहार में कल का मौसम 1 Dec 2024 कैसा रहेगा?

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है। सुबह के वक्त भयंकर कोहरा होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि रोड पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच बिहार में कल का मौसम 1 Dec 2024 के लिए विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं सुबह के वक्त घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा यूपी के भी कई जिले ठंड की चपेट में आ गए है।

Cyclone Fengal के कारण चेन्नई में भारी बारिश का अलर्ट

मालूम हो कि बीते कई 2 दिनों से फेंगल तूफान के कारण चेन्नई, तमिलनाडु में भयंकर बारिश हो रही है। वहीं विभाग ने कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि आज शाम तक भयंकर तूफान तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तट से टकरा सकता है। जिसके बाद स्थिति और बिगड़ने की संभावना है।

Latest stories