Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 24 April 2025: उफ्फ ये गर्मी! Bihar, UP में...

कल का मौसम 24 April 2025: उफ्फ ये गर्मी! Bihar, UP में भीषण लू का अलर्ट, तो Rajasthan में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार; चेक करें वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 24 April 2025: बिहार, यूपी में भयंकर आंधी बारिश के बाद अब सूरज अपना प्रकोप दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 24 April 2025: लगभग पूरा उत्तर भारत लू की जद में आ चुका है, बिहार, यूपी, राजस्थान समेत कई जिलों में तो तापमान अप्रैल में ही 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। आलम ये है दोपहर 12 बजे के बाद लोग घरों से निकलने में कतरा रहे है। वहीं कई राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ती गर्मी को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है, ताकि लू का बचाव कैसे कर सकें। इसके साथ ही राजस्थान में तो कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री पहुंच चुका है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 24 April 2025 को लेकर पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल का वेदर रिपोर्ट

Bihar, UP में भीषण लू के अलर्ट से घबराएं लोग

बिहार, यूपी में भयंकर आंधी बारिश के बाद अब सूरज अपना प्रकोप दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आरा समेत कई जिलों में तापमान अभी ही 43 डिग्री पहुंच चुका है, वही एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। अगर बिहार में कल का मौसम 24 April 2025 की बात करें तो विभाग ने आरा, बोधगया, पटना, छपरा समेत कई जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर के वक्त घर के अंदर ही रहने की सलाद दी है। वहीं अगर उत्तर प्रदेश में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बलिया, अयोध्या, बलिया, देवरिया और गाजियाबाद में भयंकर लू और उमस भरी गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है

Rajasthan में कल का मौसम 24 April 2025 कैसा रहेगा?

जैसे-जैसे अप्रैल खत्म हो रहा है, राजस्थान के कई जिलों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। रेत के आसपास की जगहों पर तो तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। आलम यह है कि लोग पूरी व्यवस्था के साथ बाहर निकल रहे है, लेकिन भयंकर गर्मी और लू से बुरा हाल हो गया है, या तक कि स्वास्थ्य विभाग ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। अगर राजस्थान में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, करौली समेत कई जगहों पर भयंंकर गर्मी और लू की चेतावनी जारी कर दी है।

Delhi में भी दिखेगा गर्मी का प्रकोप

दिल्ली समेत कई जगहों पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसने परेशानी बढ़ा रखी है। अगर राजधानी में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं कई जगहों पर तो तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। आलम यह है कि लोगों को घरों से निकलने में सोचना पड़ रहा है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी गर्मी का प्रकोप दिख रहा है।

Exit mobile version